बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, अब इस स्टार खिलाड़ी को सौंप दी जिम्मेदारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Delhi Capitals ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, अब इस स्टार खिलाड़ी को सौंप दी जिम्मेदारी
  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाब भारतीय समयनुसार 3: 30 बजे से महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • आईपीएल के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान बदले है. वहीं अब इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भी नाम जुड़ गया है.
  • आईपीएल शुरु होने में चंद घंटो का समय बचा है. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाते हुए अपना कप्तान बदल दिया और नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया.

चंद घंटो पहले Delhi Capitals ने बदला अपना कप्तान

  • भारत में क्रिकेट को एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. यहां क्रिकेट के प्रति फैंस का उत्साह देखते ही बनता है. महज चंद घंटो बाद भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हो जाएगी.
  • फैंस को हर साल की तरह आईपीएल में इस साल 17वें सीजन में फैंस को अपनी पसंदीदा टीमों के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.
  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से फैंस को खुश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम का ऐलान कर दिया है.
  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी. बीसीसीआई की निगरानी में उनका नेशनल क्रिकेट अकेडमी में उपचार किया गया.
  • पंत की वापसी को लेकर वापसी को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लंबे समय के बाद उनका इंतजरा खत्म हो गया. ऋषभ पंत इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मैदान पर चौके छक्के उड़ाते हुए नजर आएंगे.

2 साल बाद Rishabh Pant की होगी वापसी

  • ऋषभ पंत साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा है. उन्होंने साल 2017 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 43 गेंदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. उसके बाद पंत ने दिल्ली को अपनी बैटिंग से काफी मैच जिताए.
  • इसके अलावा पंत साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 123 रनों का शतकीय पारी खेली. इसी के साथ ऋषभ पंत ने आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किए.
  • IPL 2024 में फ्रेंचाइजी की नजरे करीब 2 साल बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में वापसी कर रहे ऋषभ पंत पर रहने वाली है. पंत उत्तराखंड के रूड़की के पास 30 दिसंबर 2022 को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे.
  • जिसकी वजह से उन्हें 14 महीने की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है.
  • उनकी वापसी से फैंस ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह मालिक पार्थ जिंदल भी काफी खुश है. उन्होंने कहा कि धैर्य और निडरता हमेशा उनके क्रिकेट में अहम रही है. हम नए जोश और उत्साह के साथ नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं

Delhi Capitals की पहले टाइटल पर होगी नजर

  • भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग को 16 साल पूरे हो चुके है. यह घरेलू टी20 लीग 17वें साल में प्रवेश कर चुकी है. उसके बावजूद भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथ खाली है
  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अभी तक आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है. साल 2024 में कप्तान पंत की वापसी हो रही है. फैंस और उनकी टीम से बड़ी उम्मीदें होगी कि टाइटल का सूखा खत्म करें. ऐसे में यह देखना काफी रोचक होगा क्या पंत इस बार यह करिश्मा कर पाते है या नहीं?

कुछ ऐसा रहा है ऋषभ पंत का IPL करियर

  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने  अभी तक 98 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 97 पारियों में 34.61 की एवरेज से 2838 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान पंत के बल्ले से 1 शतक और 15 अर्धशतक भी भी देखने को मिले हैं. दिलचस्प बात यह कि उनका स्ट्राइक रेट 147.97 से रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने आपीएल करियर में 260 चौके और 129 छक्के लगाए हैं.
  • आईपीएल 2024 के लिए  दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड़ यहां देखें: ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नार्खिया, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।

यह भी पढ़े: शिखर या अर्शदीप नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी अपने दम पर पंजाब किंग्स को बना सकते हैं चैंपियन, एक ने 30 की उम्र में किया डेब्यू

rishabh pant Delhi Capitals IPL 2024