WPL 2024 Auction: नौसिखिए खिलाड़ी के लिए 3 टीमों में हुई भिड़ंत, गांगुली ने लुटा दिया पूरा पर्स, 2 करोड़ की कीमत देकर बने खरीदार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
delhi capitals bought annabel sutherland for 2 crores in wpl 2024 auction

WPL 2024 Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न के लिए तैयारियां ज़ोरों शोरों के साथ चल रही है. आगामी सीज़न में अब महज कुछ ही महीनो का समय बचा है. 9 दिसंबर को वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न के लिए मुंबई में निलामी हुई, जिसमे कई खिलाड़ियो का किस्मत का दरवाज़ा खुला. कई खिलाड़ियों को मोटी रकम में फ्रेंचाइंजियो ने अपने खेमे का हिस्सा बनया, जबकि कई खिलाड़ी काफी कम पैसे में नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गईं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की एक ऑलराउंडर के लिए तीन टीमों ने दाव लगाया, जबकि अंत में सौरव गांगुली ने 2 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बना लिया.

सौरव गांगुली ने खेला WPL 2024 Auction में बड़ा दाव

WPL 2024

9 दिसंबर को हुए ऑक्शन (WPL 2024 Auction) में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऑक्शन में शामिल हुए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) पर बोली लगाई. हालांकि अंत में गांगुली ने सदरलैंड को अपने खेमें में 2 करोड़ रुपये खर्च कर शामिल कर लिया. सदरलैंड के लिए गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई थी. हालांकि अंत में बाज़ी सौरव गागुंली ने मारी और भारी भरकम रकम खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.

कैसा रहा था WPL 2023

publive-image

वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 की बात करें तो सदरलैंड का प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा था. उन्होंने साल 2023 में गुजरात जांयट्स की ओर से हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने 4 मुकाबले खेले थे और 7 की औसत के साथ केवल 28 रनों को अपने नाम किया था. उन्होंने सबसे ज्यादा रन आरसीबी के खिलाफ बनाए थे. इस मैच में उन्होंने 14 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे. उनके खराब प्रदर्शन के बाद साल 2024  के लिए गुजरात ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. हालांकि अब उन्हें दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.

कैसा रहा है इंटरनेशल करियर

WPL 2024

एनाबेल सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में 170 रन बनाए हैं और 6 विकेट अपने नाम किया. वहीं 23 वनडे मैच में सदरलैंड ने 342 रन बनाए और 22 विकेट भी झटके हैं. इसके अलावा 23 टी-20 मैच में उन्होंने 97 रन बनाए हैं और 10 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी से इन 3 खिलाड़ियों को खरीद ले कोहली, तो 17 साल में पहली बार RCB बन जाएगी चैंपियन

Delhi Capitals WPL 2023 WPL 2024 WPL Auction 2024