जल्द मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वाले हैं रोहित शर्मा, इन 2 फ्रेंचाईजी ने दिया कप्तानी का ऑफर
Published - 13 Feb 2024, 12:22 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2023 काफी मुश्किल भरा रहा. रोहित अपनी कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हारे, इसके बाद विश्व कप 2023 का फाइनल हारे. विश्व कप में मिली हार से कप्तान अभी उबरे भी नहीं थे कि IPL की उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें सबसे बड़ा झटका दिया जो उनके साथ साथ उनके और भारतीय क्रिकेट फैंस को चौंकाने वाला था.
मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटाया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Rohit-Sharma-25.jpg)
IPL 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को नीलामी हुई थी. नीलामी से ठीक पहले और ट्रेड विंडो बंद होने के ठीक बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कप्तानी से हटा दिया और हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त कर दिया. एमआई के इस फैसले का भारी विरोध हुआ है और टीम की लोकप्रियता में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
मुंबई इंडियंस को बनाया ब्रांड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Rohit-Sharma-20.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मुंबई इंडियंस को IPL की सबसे सफल और लोकप्रिय टीम बनाने में बड़ा योगदान रहा है. रोहित की फैन फॉलौइंग की वजह से टीम की फैन फॉलोइंग देश में विदेश में बढ़ती रही है. वे इस टीम के सबसे बड़े चेहरे हैं. 2013 से लेकर 2023 के बीच उन्होंने 5 बार मुंबई को IPL चैंपियन बनाया है. इसके बावजूद उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला काफी हैरानी भरा था.
Rohit Sharma को इन दो टीमों से मिला कप्तानी का ऑफर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Rohit-Sharma-20.png)
नीलामी के बाद ट्रेड विंडो एक बार फिर खुल चुकी है और माना जा रहा है कि IPL 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस को छोड़कर किसी दूसरी टीम के साथ जा सकते हैं. इसी बीच रिपोर्ट ये भी आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रोहित को कप्तानी का ऑफर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर रोहित तैयार हो जाते हैं तो गुजरात शुभमन गिल या दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर को हटाकर उन्हें अपना कप्तान बना सकती है.
ये भी पढे़ं- 6,6,6,4,4,4,4… विराट कोहली के जिगरी दोस्त का विदेश में धमाका, सिर्फ 51 गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी
Tagged:
Mumbai Indians Delhi Capitals Gujarat Titans Rohit Sharma IPL 2024