IPL AUCTION 2022: 3 खिलाड़ी जिन्हें अब आईपीएल नीलामी में किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेगी Delhi Capitals

author-image
Shilpi Sharma
New Update
3 players whom Delhi Capitals would like to add to the team even after release

जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले बीते 30 नवंबर (2021) को सभी 8 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), मुंबई, कोलकाता और सीएसके ने सबसे ज्यादा 4-4 खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार रखा है. जबकि आरसीबी, राजस्थान और हैदराबाद ने सिर्फ 3-3 खिलाड़ी वहीं पंजाब ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को प्रायोरिटी दी है.

आईपीएल कमिटी के सख्त नियम की वजह से कुछ टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं सकीं. लेकिन, मेगा ऑक्शन में उनके पास दोबारा से उन्हें खरीदने की पूरी स्वतंत्रता होगी. ऐसे में DC की बात करें तो उनकी टीम में भी कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें फ्रेंचाजइजी चाहकर भी बरकरार नहीं रख सकी.

हालांकि मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने खेमे में शामिल करने का मौका होगा. हम अपने इस खास आर्टिकल में उन्हीं 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) एक अच्छी रकम में उन्हें दोबारा से किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहेगी.

कगिसो रबाडा

Kagiso Rabada

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) मौजूदा दौर में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं. कगिसो साल 2014 से ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने रिलीज का रास्ता दिखा दिया है. इसके पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है कि पिछले कुछ वक्त से वो अपने धारदार गेंदबाजी में विफल रहे हैं. लेकिन, डेथ ओवर में वो बल्लेबाजों पर हावी होते रहे हैं.

रबाडा ने आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 50 मुकाबले खेले हैं और 8 की इकोनॉमी रेट से कुल 76 विकेट झटके हैं. 14वें सीजन में उन्होंने कुल 14 विकेट लिए थे. इसके साथ ही टीम को कुछ मैचों में जीत दिलाने के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.

ऐसे में उनके इस टैलेंट को फ्रेंचाइजी नजरअंदाज नहीं करना चाहेगी. संभावना है कि उनके रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें हर कीमत पर अभी टीम में शामिल करना चाहेगी.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस फ्रेंचाइजी के साथ ट्रेड के जरिए जुड़े थे. साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले धवन DC के खेमें में आए थे. इसके बाद वो इसी टीम के लिए खेल रहे हैं. पिछले ही साल सिर्फ इस टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने 2000 रन पूरे किए थे. ऐसा करने वाले धवन इस टीम के चौथे खिलाड़ी बने थे. लेकिन, इस साल उन्हें नियमों के चलते टीम रिटेन नहीं कर सकी.

पिछले सीजन में भी धवन के बाहद शानदार प्रदर्शन रहा था. 16 मैच खेलते हुए उन्होंने 587 रन बनाए थे. साथ ही टीम को हमेशा अच्छी शुरूआत देते रहे हैं. आईपीएल टूर्नामेंट में धवन का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. इन आंकड़ों और उनकी प्रतिभा से टीम भी वाकिफ है.

इसलिए ऐसी उम्मीद है कि उनके रिकॉर्ड को ध्यान में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें हर कीमत पर अपनी टीम के साथ जोड़ने की कोशिश करेगी.

आर अश्विन

Ravichandran Ashwin

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का आता है जो आईपीएल में इसी टीम की ओर से खेलते हैं. अश्विन के पास गेंदबाजी में वैरिएशन की कमी नहीं है. मौजूदा दौर में वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में शामिल हैं. हर फॉर्मेट में उन्होंने एक अलग छाप छोड़ी है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी उनका प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में बेहद शानदार रहा था.

इसके अलावा न्यूजीलैंड उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 167 मैच खेले हैं और 6 की किफायती इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 145 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 465 रन भी बनाए हैं. इस फ्रेंचाइजी की अहम जीत में अश्विन का योगदार रहा है. लेकिन, उन्हें टीम रिटेन नहीं कर सकी.

हालांकि अश्विन के सभी आंकड़े और उपलब्धि को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें हर कीमत पर अपनी टीम के साथ जोड़ने की कोशिश करेगी.

shikhar dhawan KAGISO RABADA Ravichandran Ashwin Delhi Capitals