IPL 2021 में ऋषभ पंत की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) ने फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े खिलाड़ी डेविड वार्नर (₹6.25 करोड़) और मिशेल मार्श (₹6.50 करोड़) का नाम शामिल रहा. इन दोनों ही खिलाड़ियों का पिछले साल आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा था.
इसके अलावा नीलामी में इस फ्रेंचाइजी ने भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर भी मोटी रकम खर्च की और 10.75 करोड़ की आखिरी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ ही टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भारत को भी 2-2 करोड़ की रकम में खुद से जोड़ा. रोवमैन पॉवेल (₹2.8 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (₹2 करोड़), चेतन सकारिया (₹4.2 करोड़) और खलील अहमद (₹5.2 करोड़) को भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने नीलामी के जरिए हासिल किया.
मेगा ऑक्शन से इस टीम ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नोर्त्जे का नाम सामिल रहा. आईपीएल के नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजियां अधिकतम चार विदेशी क्रिकेटरों को ही मैदान पर उतार सकती है. इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो प्लेइंग इलेवन में दिल्ली टीम की पहली पसंद हो सकते हैं.
1. एनरिक नोर्त्जे
प्लेइंग इलेवन के लिए फ्रेंचाइजी की पहली पसंद एनरिक नोर्त्जे (Anrich Nortje) हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने बीते कुछ सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अपनी घातक गेंदबाजी से काफी हैरान किया है. साल 2020 में उन्हें इस टीम ने एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना था. इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिभा से हर किसी का ध्यान खींचा और आईपीएल में एक अलग ही छाप छोड़ी.
28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ 2 सीजन में इस फ्रेंचाइजी के लिए कुल 16 मैच खेले हैं. इन 16 मुकाबलों में उन्होंने 23.27 के औसत और 16.63 के स्ट्राइक रेट से 22 विकेट झटके हैं. उनकी तेज गति टीम के लिए अब तक सबसे बड़ी एक्स फैक्टर साबित हुई है. 2020 में टीम के फाइनल में पहुंचने का उनका खास योगदान रहा है.
2020 में उनकी गेंदे विरोधी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित हुई थीं. प्रोटियाज क्रिकेटर आईपीएल 2021 के पहले हाफ में नहीं खेल सके थे. क्योंकि श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति ने स्टीव स्मिथ को प्लेइंग में चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. हालांकि अय्यर के यूएई में वापसी के बाद नोर्त्जे को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित कर भी दिखाया था.
2. डेविड वॉर्नर
दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर (David Warner) को ओपनिंग के तौर पर उतारना चाहेगी. साल 2016 में हैदराबाद को खिताब जिता चुके वॉर्नर पिछले साल काफी ज्यादा चर्चाओं में थे. लेकिन, इस साल उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 6 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम से जोड़ा है.
पिछला सीजन इस खिलाड़ी के लिए काफी बुरा साबित हुआ था. यहां तक कि उन्हें बीच सीजन में कप्तानी से हटा दिया गया था. हालांकि 35 वर्षीय डेविड वॉर्नर का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 150 मैचों में 41.59 की औसत और 139.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 5449 रन बनाए हैं.
इस टी20 लीग में उनके नाम 4 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज हैं. वह आईपीएल में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाजों में शाैमिल रहे हैं. ऐसे में उन्हें आईपीएल के 15वें सीजन में पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरूआत करते हुए प्लेइंग इलेवन में देखा जा सकता है.
3. मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) की बात करें तो इस साल वो शुरूआती कुछ मुकाबलों के मिस कर सकते हैं. क्योंकि इस समय वो ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं जो पाकिस्तान का दौरा कर रही है. ये श्रृंखला 5 अप्रैल को टी-20 मैच के साथ खत्म होगी. 15वें सीजन का आगाज इसी महीने की 26 तारीख से होने जा रहा है. लेकिन, ये कहा जा सकता है कि जब वो टीम के लिए उपलब्ध होंगे तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)की प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद हो सकते हैं.
हालांकि मिशेल मार्श के आईपीएल रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी चोट और खराब फॉर्म रहा है. जिसके चलते पिछले साल उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. साल 2010 में उन्होंने इस लीगक में डेब्यू किया था और अब तक सिर्फ 21 मैचों में ही हिस्सा ले सके हैं. उन्होंने 114.21 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. वहीं 21 की औसत से उन्होंने 20 विकेट झटके थे.
हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर के तौर पर इस बार प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. उन्होंने टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग अच्छा प्रदर्शन किया था. फाइनल में 50 गेंदों का सामना करते हुए मार्श ने नाबाद 77 रन की पारी खेली थी.