"उन्होंने अच्छा नहीं किया...." गुजरात के हाथों मिली हार से बौखलाई दीप्ति शर्मा, इन खिलाड़ियों को सरेआम लगा डाली फटकार

Published - 16 Feb 2025, 05:58 PM | Updated - 17 Feb 2025, 04:13 AM

deepti sharma

दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की अगुवाई में यूपी वॉरियर्स को महिला प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वडोदरा के कोताम्बी क्रिकेट स्टेडियम में उसकी गुजरात जायंट्स से भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 143 रन बनाए। जवाब में एशली गार्डनर की टीम ने 18 ओवर में 144 रनों का स्कोर हासिल कर धमाकेदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला गंवा देने के बाद कप्तान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) काफी निराश नजर आईं और टीम को मिली हार की वजह बताई।

दीप्ति शर्मा ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

deepti sharma

16 फरवरी को वडोदरा के कोताम्बी क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर एशली गार्डनर ने गेंदबाजी का चयन किया, जो कि टीम के पक्ष में रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम 20 ओवर में महज 143 रन ही बना पाई। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका। कप्तान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) 39 रनों के साथ टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली गेंदबाज रही।

“उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था”

फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते यूपी वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स के हाथों छह विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कप्तान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने बल्लेबाजों को फटकार लगाते हुए कहा कि टीम की बैटिंग यूनिट को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था। उन्होंने कहा,

“जिस तरह से आज विकेट ने खेला, उसके हिसाब से हमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। अगर हम बीच में छोटी साझेदारी कर पाते, तो शायद 170-180 रन तक पहुंच सकते थे। हमारे पास मजबूत गेंदबाजी क्रम है, और एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।”

गेंदबाजों के प्रदर्शन से हुई खुश

एक तरफ जहां दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने बल्लेबाजों को उनके फ्लॉप प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई, वहीं दूसरी तरफ वह गेंदबाजों की तारीफ करती नजर आईं। उनका मानना है कि टीम की बॉलिंग यूनिट ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया,

‘‘मैदान पर ओस थी और जिस तरह की पिच थी उसे देखते हुए गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में और साथ ही कुछ गेंदों पर हम अपने क्षेत्र के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। अगर हम ऐसा कर पाते हैं, तो यह अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... शिवम दुबे के आगे थर-थर कांपे गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में 11 चौके-5 छक्के जड़कर बना डाले इतने रन

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए टीम इंडिया आई सामने, शुभमन गिल बने कप्तान, सूर्या को आराम तो 2 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री

Tagged:

Deepti Sharma WPL Ashleigh Gardner
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.