एक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्सी

Published - 04 Mar 2024, 01:31 PM

एक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्स...

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग शुरुआत 2008 में हुई थी. ये लीग दुनिया की सबसे बेहतरीन टी 20 लीग है. इस स्तर दुनिया में खेले जा रहे टी 20 लीग से काफी ऊंचा है. इसलिए इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनके देश की राष्ट्रीय टीम में आसानी से जगह मिल जाती है.

भारत के भी कई बड़े स्टार आईपीएल (IPL) के जरिए ही टीम इंडिया में पहुँचे और छाए हुए हैं इनमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव का नाम प्रमुख है. लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिनका किसी एक सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा. उसी आधार पर उन्होंने नेशनल टीम में जगह बनाई लेकिन जल्द ही वे गायब हो गए. ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं.

शाहबाज अहमद

Shahbaz Ahmed
Shahbaz Ahmed

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने IPL के 15 वें सीजन यानी आईपीएल (IPL) 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था. आरसीबी के लिए उस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 219 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लिए थे. इसके बाद उनका 2022 में भारतीय टीम के डेब्यू हुआ. वनडे की 3 मैच की एक पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 3 विकेट रहे. दिसंबर 2022 के बाद उन्हें वनडे में मौका नहीं मिला है.

वहीं एशियन गेम्स 2023 में उन्हें टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला. 2 मैचों में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला जबकि गेंदबाजी में वे 2 विकेट ही ले सके. अक्टूबर 2023 के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. आईपीएल 2024 में वे हैदराबाद की तरफ से खेलते दिखेंगे.

दीपक हुड्डा

Deepak Hooda
Deepak Hooda

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) एक बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं. आईपीएल (IPL) 2022 में उन्होंने एलएसजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और 15मैचों में 451 रन बनाए थे. उसी साल उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी 20 में डेब्यू किया. 10 वनडे में 153 रन और 3 विकेट, 21 टी 20 में एक शतक सहित 368 रन और 6 विकेटलेने वाले हुड्डा 1 साल से भारतीय टीम से बाहर हैं. आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और 12 मैचों में महज 84 रन बना सके थे. 2024 में एलएसजी के लिए उनका प्रदर्शन उनके करियर के लिए अहम होगा.

उमरान मलिक

Umran Malik
Umran Malik

जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल (IPL) 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसा लगा था कि भारतीय टीम को ऐसा तूफानी गेंदबाज मिल गया है जो दूसरी टीमो के बल्लेबाजों के लिए खौफ बन सकता है. विदेशी खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने भी उमरान की काफी सराहना की थी. उस सीजन 14 मैचों में उमरान ने 22 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी.

10 वनडे मैचों में उमरान ने 13 और 8 टी 20 में 11 विकेट लिए हैं. लेकिन जुलाई 2023 के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. आईपीएल 2023 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था वे 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ले सके थे. IPL 2024 में उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के लौटते ही बर्बाद हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, वापसी के इंतजार में ही गुजर जाएगी जवानी

ये भी पढ़ें- सरफराज खान के खिलाफ सौरव गांगुली ने जमकर उगला जहर, बताया क्यों दिल्ली कैपिटल्स से किया बाहर

Tagged:

ipl Umran malik team india IPL 2024 Shahbaz Ahmed
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.