दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावा ठोक दिया है। टीम इंडिया ने 2 मैचों की इस सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया है और दोनों ही मैचों में दीपक हुड्डा भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
पहले टी20 में बतौर सलामी बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने नाबाद 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे टी20 में उन्होंने 104 रन जड़कर अपनी काबिलियत का मुजायरा किया। दीपक अब टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। दीपक (Deepak Hooda) के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों की जगह पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
1. ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल और भारतीय घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का करियर ठीक तरीके से शुरू होने से खत्म होने की कगार पर आ पहुंचा है। सलामी बल्लेबाज होने के चलते इस खिलाड़ी को पहले ही अपने मौके का लंबा इंतजार करना पड़ा है, लेकिन जब उन्हें आखिरकार अवसर मिला तो गायकवाड़ उसे प्रदर्शन में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो पाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ को 5 मैचों में टीम इंडिया की ओर से ओपन करने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ 1 फिफ्टी जमाई। वहीं आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में वे चोटिल होने के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके, दूसरे मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पहले मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने उनकी जगह ओपन कर 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
2. श्रेयस अय्यर
इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था। वे भारत की ओर से 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। श्रीलंका के विरुद्ध उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जमाए और कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया। लेकिन आईपीएल 2022 के बाद से श्रेयस अय्यर की कमजोरी सभी ने भांप ली है।
इस साल आईपीएल में श्रेयस अय्यर को गेंदबाजों ने प्लान के तहत बाउंसर पर आउट किया है। इसके अलावा अय्यर तेज गेंदबाजों के सामने असहज नजर आते हैं। स्पिनर के खिलाफ 150 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाला ये खिलाड़ी पेसर्स के विरुद्ध लाचार नजर आता है। अगर वे जल्द ही अपनी तकनीक में सुधार नहीं करते तो दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) उनका विकल्प माने जा सकते हैं।
3. ऋषभ पंत
हाल ही में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में जगह पतली रस्सी के सहारे लटकी हुई है। अबतक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। गैर जिम्मेदाराना शॉट्स के चलते आउट होने के बाद आलोचकों के निशाने पर रहने वाले किसी भी समय टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।
हालांकि वे विकेटकीपर भी है, लेकिन अगर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) उन्हें टीम से रिप्लेस करते हैं तो किसी को भी आश्चर्य नहीं होगा। क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले से ही ईशान किशन के रूप में विकेटकीपर का ऑप्शन मौजूद है जो बल्ले से ऋषभ पंत से बेहतर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ऋषभ पंत की जगह लेने के प्रबल दावेदार बन जाते हैं।