"अब भी जगह बनाना बेहद मुश्किल है", Deepak Hooda ने टीम इंडिया में अपनी भूमिका पर दिया बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
"उसके साथ बल्लेबाजी करना खास रहा है..." प्लेयर ऑफ सीरीज बने हुड्डा ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

भारतीय दायें हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के सबसे बड़े नायक साबित हुए हैं। पहले मैच में सलामी बल्लेबाजी करने के बाद इस खिलाड़ी ने दूसरे मैच में नंबर-3 पर शतक जड़ा, ऐसा करके दीपक टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में अब वे टीम इंडिया के जरूरी सदस्य बनने की कगार पर खड़े हैं लेकिन दीपक का मानना है कि उनके लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्का करना बेहद मुश्किल होने वाला है।

ओपनर के तौर पर खेलने पर बोले Deepak Hooda

Deepak Hooda May Replace 3 Players in Team India

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को अक्सर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी गई। पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना पड़ा।

नई गेंद को बखूबी खेलते उन्होंने आयरिश गेंदबाजो की जमकर धुलाई की और मैच को भारत की झोली में डाल दिया। तो वहीं दूसरे मैच में उनकी 104 रनों की पारी की बदौलत भारत को 227 रन प्राप्त हुए जिसके बूते टीम को जीत हासिल करने में मदद हुई। हुड्डा ने इस मैच के बाद कहा,

‘‘मैंने कभी अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी का आगाज नहीं किया लेकिन शीर्ष क्रम का बल्लेबाज होने के कारण आपको चुनौतियों का सामना करना होता है और आपके पास कोई और विकल्प नहीं होता।’’

"टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल है" - Deepak Hooda

Deepak

मौजूदा समय में टीम इंडिया में युवा प्रतिभाओं की बाढ़ सी आ गई है, सभी खिलाड़ियों को पप्लेइंग एलेवन में मौका मिलना मुश्किल है। उदाहरण के तौर पर आयरलैंड दौरे पर आईपीएल 2022 में तहलका मचाने वाले राहुल त्रिपाठी बेंच गर्म करते नजर आए। ऐसे में जिन खिलाड़ियों को मौका मिलता है उन्हें अपना बेस्ट देते हुए टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करनी पड़ती है। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का मानना है कि टीम इंडिया में जगह बनाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो हां भारतीय टीम में जगह बनाना और फिर वहां बने रहना मुश्किल है. लेकिन जब आप भारत की ओर से खेलते हो तो कभी अपने बारे में नहीं सोचते, आप टीम के बारे में सोचते हो.’’

T20I में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने Deepak Hooda

Deepak Hooda Trend After century

बीते 2 साल में अपनी प्रोफेशनल लाइफ में उतार चढ़ाव से गुजरने वाले दीपक हुड्डा ने एक योद्धा की तरह सभी मुश्किलों से पार पाई है। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। क्योंकि वे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ओर से शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा मौजूदा समय में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भारतीय टीम का हिस्सा होते हुए शतक जमाया है।

bcci team india Deepak Hooda latest news IRE vs IND IRE vs IND 2022 IRE vs IND T20 Deepak Hooda century Deepak Hooda News