IPL 2022: दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने पुराने झगड़े पर सफाई देते हुए नजर आए है. दीपक हुड्डा का बल्ला आईपीएल में जमकर रन बरसा रहा है. दीपक हुड्डा ने लखनऊ की ओर आईपीएल में तीन मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. लखनऊ जीत में इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है. हैदराबाद के खिलाफ दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों में 51 रन का पारी खेली थी. इस पारी में इनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया था.
पुराने विवाद पर क्या बोले Deepak Hooda
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और कुणाल पांड्या (Kunal Pandya) के बीच साल 2021 में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान काफी गहमा गर्मी देखने को मिली थी. दीपक हुड्डा ने कुणाल पांड्या पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. घरेलू किकेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. अब ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. दीपक ने एक इंटव्यू में इस मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,
'क्रुणाल मेरे भाई हैं। भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है. हम एक टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स) हैं और एक साथ एक उद्देश्य के लिए खेल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने बातचीत करते हुए क्रुणाल पांड्या की खुब तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'मैं ऑक्शन नहीं देख रहा था. बाद में मुझे पता चला कि हम दोनों एक ही टीम में हैं. जो बीती बात थी, वह हो चुकी. अब हम एक टीम में हैं. वह टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों करते हैं'
ऋषभ पंत से भिड़ेंगे केएल राहुल
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होगा. केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक खेले 3 में से 2 मैच जीत लिए हैं. जबकि दिल्ली की टीम ने दो मुकाबलें है. जिसमें से 1 मैच ही जीत पाई है. पिछले मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ 68 रनों की शानदार पारी खेली. इस मुकाबले में भी केल राहुल को बड़ी पारी खेलते हुए देखा जा सकता है.