वेस्टइंडीज ने रविवार को दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज़ टीम को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर Deepak Hooda ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत मेजबान टीम की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया। वेस्टइंडीज को पहला झटका कायल मेयर्स के रूप में लगा। वे टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उनका बल्ला दीपक के सामने ना चल पाया।
Deepak Hooda ने भारत को दिलवाई पहली सफलता
टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज़ टीम को अच्छी शुरुआत मिली। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आसानी से विकेट नहीं गंवाया। हालांकि वेस्टइंडीज को पहला झटका 10वें ओवर में लगा। भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की स्पिन के सामने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज फीके नजर आए। वेस्टइंडीज की पारी के 10वें ओवर में शिखर धवन पहली बार गेंदबाजी के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) क्रीज़ पर भेजा।
Caught and bowled on the first ball! Good spin attack from @HoodaOnFire dismissing #KyleMayers.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/EKWvcIyKrs
उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया और ओवर की पहली गेंद पर ही सफलता हासिल की। हुड्डा ने अपना पहला शिकार काइल मेयर्स को बनाया। काइल को हुड्डा (Deepak Hooda) ने गेंद करवाई और मेयर्स सामने की ओर उन्हीं को कैच थमा बैठे। काइल ने शाई हॉप के साथ पहली विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई। मेयर्स 23 गेंदों पर 39 रन बनाने में सफल रहे। इसी के साथ मेयर्स को आउट कर दीपक हुड्डा ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया।
पहले मुकाबले में भारत ने हासिल की थी जीत
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया था। जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को बराबरी दी थी। लेकिन बदकिस्मती से टीम को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब मेजबान टीम दूसरा मुकाबला जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला जीत पाना आसान नहीं होगा। अगर भारत को ये मैच जीतकर सीरीज में कब्जा करना है तो उसको गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा।