IPL 2022: Deepak Hooda चाहते हैं MS Dhoni की कप्तानी में खेलना, कहा- "एक बच्चे की तरह उनसे सीखना चाहता हूं"
Published - 03 Feb 2022, 11:13 AM

Table of Contents
इंडियन क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी दीपक हूडा (Deepak Hooda) लंबे समय से आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा है। अब तक उन्होंने कई टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल मैच खेले हैं। दीपक हूडा को भारत में होने वाली भारत बनाम वेस्टइंडीज 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम में जगह भी दी गई है। इसी बीच उन्होंने अपने फेवरेट आईपीएल कप्तान के नाम से पर्दा हटा दिया है।
Deepak Hooda साल 2015 से खेल रहे हैं IPL
दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने साल 2015 में राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल होने के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। इसके अगले ही साल संराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर दीपक को अपने साथ जोड़ लिया। हालांकि दीपक आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपक (Deepak Hooda) ने अपनी फेवरेट आईपीएल फ्रेंचाईजी और फेवरेट कप्तान के बारे में बताया है।
MS Dhoni है दीपक के फेवरेट कप्तान
अपने 6 साल के आईपीएल करियर में दीपक हूडा (Deepak Hooda) 3 फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं। लेकिन दीपक की फेवरेट फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स है। इसके साथ ही दीपक ने कहा कि उनकी तमन्ना है कि वे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेले और उनसे सीखें। दीपक ने इस पर कहा कि
"मैं 12 और 13 तारीख को होने वाले ऑक्शन का इंतजार नहीं कर रहा हूं, बल्कि 6 तारीख को होने वाले ऑक्शन का मुझे इंतजार है। ऐसी कोई टीम नहीं है जिसके लिए मुझे सबसे पहले खेलना है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स मेरी पर्सनल फेवरिट टीम है। मैं एक बच्चे की तरह हूं जो एम एस धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता है। मैं एम एस धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे उनकी लीडरशिप काफी पसंद है। मैंने उनसे कई बार बात की है।"
Deepak Hooda का IPL करियर
दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 80 मैच खेले हैं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले हूडा ने 61 पारियों में 130 के स्ट्राइक रेट से 785 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा दीपल स्पिन गेंदबाजी करते हैं, आईपीएल में उनके नाम 9 विकेट है। अब भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दीपक (Deepak Hooda) इस साल होने वाली मैगा ऑक्शन के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022 IPL Mega Auction deepak hooda MS Dhoni