विराट कोहली (Virat Kohli)ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. वह कई सालों से टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रनों का अंबार लगाया है. हालांकि एक खिलाड़ी था जो विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता था. लेकिन अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया है. ये खिलाड़ी नंबर 3 पर खेलते हुए टी-20 में शतक भी जड़ चुका है.
विराट कोहली की जगह ले सकता था ये खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं तूफानी बल्लेबाज दीपक हुड्डा की, जो टी-20 में विराट कोहली की जगह ले सकते थे. हालांकि उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया. इसके बावजूद उन्हें टीम इंड़िया में पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया. अब उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना आसान कार्य नहीं होगा. उनकी बल्लेबाज़ी का लोहा पूर्व कप्तान कपिल देव भी मान चुके हैं.
आयरलैंड के खिलाफ ठोका था शतक
साल 2022 में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था, जहां पर टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दीपक हुड्डा ने टी-20 सीरीज़ के दूसरे मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक ठोका था. उन्होंने 57 गेंद में 104 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान दीपक ने 6 छक्के और 9 चौके को अपना नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 182.45 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे. इस पारी के बाद कपिल देव ने कहा था कि दीपक हुड्डा टी-20 में विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
कैसा है दीपक हुड्डा का करियर
दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2023 में निराश प्रदर्शन किया था. उन्होंने 12 मैच खेलते हुए महज 7.64 की औसत के साथ 84 रन बनाए थे. वहीं उनके करियर की बात करें तो दीपक ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैच खेलते हुए 153 रन बनाए थे. इसके अलावा 21 टी-20 मैच खेलते हुए दीपक ने 30.66 की औसत के साथ 368 रन बनाए हैं. फिलहाल वह अपनी खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा