पूर्व खिलाड़ी ने 'Deepak Hooda' को बॉलिंग ना देने पर जताई नाराजगी, सीधा कप्तान पर साधा निशाना 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs WI: पहले ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग-XI, कोविड पॉजिटिव मामलों के चलते ये बड़े बदलाव तय

भारतीय ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने वेस्‍टंइडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपना डेब्‍यू किया. भारत और वेस्‍टइंडीज (IND vs WI) के बीच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पहला वनडे खेला गया. दीपक हूडा को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनको वनडे टीम में शामिल किया गया. भारतीय टीम के 1000वें मैच में दीपक हूडा को प्‍लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिला. वही पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 'दीपक हुडा' को बॉलिंग ना कराये जाने पर आपत्ती जताई है.

आकाश चोपड़ा ने दीपक हूडा के लिए कही ये बात

KL Rahul can sell for 20 crores in IPL 2022 auction-aakash chopra

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा और कॉमेंटेटर (Aakash Chopra) पहले मैच में खिलाए गये ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पर राह दी हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले वनडे मैच में दीपक हुड्डा को गेंदबाजी नहीं दी गई. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि आप ऐसे कैसे किसी खिलाड़ी को ऑलराउंडर बना सकते हो? अपने ट्विटर हैंडल पर चोपड़ा ने लिखा कि

"पहले वेंकटेश अय्यर और अब दीपक हूडा। अगर उन्हें गेंदबाजी नहीं मिल रही है तो ऑलराउंडर बनाना असंभव है। या ऐसा भी हो सकता है कि चयनकर्ता उनको ऑलराउंडर के रूप में चुनते हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट को उनकी गेंदबाजी क्षमता पर भरोसा नहीं है".

कोहली ने डेब्‍यूटेंट Deepak Hooda को सौंपी डेब्‍यू कैप

एक खिलाड़ी के लिए उसके जीवन में अच्छा पल और कुछ हो ही नहीं सकता. हर खिलाड़ी का सपना होता कि वो एक दिन अपने मुल्क की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले. भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने डेब्‍यूडेंट दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को डेब्‍यू कैप सौंपी.

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल का वीडियो शेयर किया है. बोर्ड ने वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'दीपक हुड्डा के लिए याद करने वाला पल और उन्‍होंने भारत के लिए वनडे डेब्‍यू किया. उन्‍हें विराट कोहली से अपनी डेब्‍यू कैप मिली.' दीपक हुड्डा को डेब्‍यू करने के बाद खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं.

Virat Kohli bcci aakash chopra deepak hooda west-indies IND vs WI 1st ODI 2022