Deepak Chahar: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) के नए सीजन का आगाज हो चुका है। 18 अक्टूबर से ग्रुप बी के मैच में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर ऋषि धवन ने पहले गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद राजस्थान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रह। इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। दीपक चाहर ने शानदार वापसी करते हुए विपक्षी टीम पर कहर बरपाया।
Deepak Chahar ने की शानदार वापसी
18 अक्टूबर से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के बीच ग्रुप बी का मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
यश कठोरी और महिपाल लोमरोर ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 330 के पार पहुंचाया। इस दौरान मयंक डागर ने पांच विकेट झटकी। जवाब में हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए। दीपक चाहर ने भौकाल मचाते हुए टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी।
Deepak Chahar 5 for 21 against Himachal Pradesh and counting this morning pic.twitter.com/VwuxdtEehB
— 🖤 (@ameye_17) October 19, 2024
5 विकेट हासिल कर मचाई सनसनी
लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करते हुए दीपक चाहर ने 10 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटकी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट तीन का रहा। वह आईपीएल 2024 के बाद रणजी ट्रॉफी में एक्शन में नजर आए हैं। पहले मैच में दीपक चाहर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
दोनों पारियों में उन्होंने कुल तीन विकेट झटकी थी। इसके बाद दूसरे मैच में 32 गेंदबाज ने बेहतरीन कमबैक किया। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी।
टीम में नहीं पक्की कर पाए हैं जगह
दीपक चाहर कई महीनों से भारतीय राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में खेला था। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दीपक चाहर की टीम इंडिया में एंट्री हुई। लेकिन लगातार चोटिल होने की वजह से वह अपनी जगह नहीं पक्की कर पाए। उन्हें अक्सर टीम से अंदर-बाहर होना पड़ता है।