श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच के हीरो रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) छाए हुए हैं। चारों ओर उनकी चर्चा चल रही है। जहां, पहले उन्होंने गेंद के साथ 2 विकेट चटकाए, तो उसके बाद उनकी बल्लेबाजी ने तो सभी को हैरान कर दिया। चाहर मुश्किल वक्त में मैदान पर आए थे और भारत के हाथ से मैच पूरी तरह निकल ही चुका था।
लेकिन चाहर ने अडिग निश्चय के साथ बल्लेबाजी की और 82 गेंदों पर 69* रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। दीपक की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में शामिल किया जाना चाहिए। तो आइए इस आर्टिकल में आपको वो 3 कारण बताते हैं, जिसके चलते उन्हें आगामी विश्व कप में मौका मिलना चाहिए।
Deepak Chahar को मिलनी चाहिए टी20 विश्व कप टीम में जगह
1- पावरप्ले में चटका सकते हैं विकेट
भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को आगामी टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि वह गेंद को स्विंग कराने में उस्ताद हैं। दीपक एक स्ट्राइक बॉलर हैं, जो पावरप्ले में विकेट्स निकालकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। ये बात सभी जानते हैं कि यदि कोई टीम पावरप्ले में विकेट खो देती है, तो दबाव में आ जाती है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है।
अब यदि टी20 विश्व कप में दीपक को मौका मिलता है, तो कप्तान विराट कोहली शुरुआती ओवर में उनका इस्तेमाल करके ना केवल रन की रफ्तार को रोक सकते हैं बल्कि विकेट चटका सकते हैं। एक बार दीपक ने इसके पीछे का राज खोलते हुए बताया था कि एमएस धोनी की वजह से ही वह स्ट्राइक बॉलर बन सके हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पावरप्ले में गेंदबाजी करते नजर आते हैं।
2- निचले क्रम में बल्लेबाजी
कप्तान विराट कोहली अपनी टीम में बल्लेबाजी में गहराई के साथ उतरना पसंद करते हैं। वह उन गेंदबाजों को प्राथमिकता देते हैं, जिनके पास बल्ले के साथ रन बनाने की काबिलियत होती है। ऐसे में आगामी टी20 विश्व कप के लिए Deepak Chahar से बेहतर विकल्प भला कौन होगा।
चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहला अर्धशतक लगाया। ना केवल उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई बल्कि बड़ी बात ये रही कि वह जीत दिलाने तक मैदान पर डटे रहे। चाहर ने 82 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके व 1 छक्का लगाया। अच्छी बात ये रही कि उन्होंने खराब गेंदों को ही निशाना बनाया और अच्छी गेंद को पूरा सम्मान दिया।
हालांकि इससे पहले भी उन्होंने घरेलू स्तर पर व आईपीएल में बल्ले से रन बनाए हैं। मगर इतनी प्रभावी पारी उनके बल्ले से पहली बार देखने को मिली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तो हार्दिक पांड्या की जगह चाहर को टी20 विश्व कप में भेजने की मांग उठने लगी।
3- गेंदबाजी में विविधता
तेज गेंदबाज दीपक चाहर स्ट्राइक बॉलर तो हैं ही, साथ ही उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है, जो उन्हें और भी खास बनाती है। उनको गेंद को इन स्विंग, आउट स्विंग कराने में महारथ हासिल है और नकल बॉल, स्लोवर बॉल भी फेंकते हैं। उनकी गेंदबाजी में विविधता है, जो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं।
पिछले दो सालों में Deepak Chahar आईपीएल में पावर प्ले में सबसे अधिक विकेट चटकाे वाले गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि वह यॉर्कर का इस्तेमाल कम ही करते हैं, क्योंकि उनकी दूसरी गेंदें ही काफी कारगर साबित होती हैं। दीपक ने 13 T20I मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं, वहीं श्रीलंका दौरे पर अब तक 2 वनडे में वह 4 विकेट चटका चुके हैं।