/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Deepak-Chahar-Replacement-for-CSK-in-IPL-2022.png)
Deepak Chahar: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 का कारवां अभी तक बेहद साधारण गुजर रहा है। 5 में से 4 मैच हारने वाले ये टीम पॉइंट्स टेबल में नीचले क्रम में झूल रही है। जिसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि सुपर किंग्स के स्ट्राइक गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दीपक को भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी।
इसके बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिट होने के लिए भेजा गया था, लेकिन दीपक एक चोट से उभरते हुए दूसरी चोट का शिकार हो गए। जिसके बाद उनको आईपीएल 2022 से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में कमजोर गेंदबाजी अटैक वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दीपक चाहर (Deepak Chahar) का रिप्लेसमेंट तलाशने की चुनौती है। इस लेख के जरिए आपको बताते हैं कि कौन से 3 खिलाड़ी दीपक का विकल्प हो सकते है।
1. रवि कुमार
अंडर-19 विश्वकप 2022 में भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले युवा तेज गेंदबाज रवि कुमार भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर के रिप्लेस मेंट के तौर पर देखा जा सकता है। इस गेंदबाज ने अंडर-19 विश्वकप के महत्वपूर्ण नॉक-आउट मुकाबलों में विरोधी टीमों को शुरुआती झटके देने का काम किया था। यही रोल दीपक चाहर (Deepak Chahar) को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रहता है।
रवि की गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की कला उन्हें सबसे अलग बनाती है। अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में रवि ने 4 विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद उनको बंगाल से रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका भी मिला। ऐसे में चेन्नई फ्रैंचाइजी इस युवा खिलाड़ी में निवेश कर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के विकल्प के तौर पर देख सकती है।
2. धवल कुलकर्णी
चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह लेने के लिए धवल कुलकर्णी भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। वे एक और अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज हैं जो मेगा नीलामी में नहीं बिके। धवल आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और संयोग से उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच सीएसके के खिलाफ खेला था।
वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से हैं और लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं। आईपीएल में कुलकर्णी ने अब तक 92 मैच खेले हैं और 86 विकेट लिए हैं। कुलकर्णी के आईपीएल के अनुभव को देखते हुए उन्हें इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें महाराष्ट्र की पिचों पर खेलने की आदत भी रही है।
3. ईशांत शर्मा
दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मैगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। इस सीजन में हिस्सा ले रहे 10 फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी इशांत को चुनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन 33 वर्षीय इस गेंदबाज को शुरुआती ओवर में गेंद को स्विंग कराने के लिए जाना जाता है। 33 वर्षीय ईशांत शर्मा को उनके लंबे कद के कारण पिच से अतिरिक्त उछाल मिलने की संभावना भी रहती है।
साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा रहे ईशांत शर्मा को टूर्नामेंट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। अबतक कई टीमों के साथ अपने आईपीएल करियर में 93 मैच खेलते हुए 8.9 के अच्छे इकॉनोमी रेट के साथ 73 विकेट अपने नाम किए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा गेंदबाजी अटैक में अनुभव की कमी नजर आती है। जिसकी भरपाई ईशांत शर्मा से की जा सकती है।