Deepak Chahar आए जया के साथ 'Mr. Khiladi' गाने पर कमर मटकाते नजर, वायरल हुआ वीडियो
Published - 19 Jun 2022, 11:30 AM

टीम इंडिया के पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के शादी को लगभग तीन हफ्ते हो चुके हैं। वहीं, शादी के लगभग तीन सप्ताह बाद दीपक डांस का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दीपक अपनी पत्नी जया के संग रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए दीपक ने मजकीय अंदाज में लिखा है कि इस दौरान उनके ऊपर क्रिकेट मैच से ज्यादा दबाव था। दीपक चाहर के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Deepak Chahar ने जया के साथ 'Mr. Khiladi' गाने पर किया डांस
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Deepak-Chahar-Danced-On-Mr.-Khiladi.jpg)
1 जून को दीपक चाहर ने अपने होमटाउन आगरा में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए थे। उनकी इस ग्रांड वेडिंग में क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शरीक हुए थे। वहीं, दीपक चाहर ने 19 जून को अपने इंस्टाग्राम पर अपने संगीत सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपक चहर और उनकी लाइफ पार्टनर साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
जिस गाने में दीपक चाहर और जया भारद्वाज डांस कर रहे हैं उस गाने का नाम ' मिस खिलाड़ी चाहिए' है। यह गाना 1997 में आई फिल्म मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी का है, जिसमें अक्षय कुमार और जूही चावला लीड रोल में हैं। इस गाने पर दीपक और जया ने बेहद रोमांटिक डांस किया था और दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए दीपक ने हैशटैग के जरिए बताया है,
'' मजबूरी में यह डांस करना पड़ा था और यही उनका पहला और आखिरी डांस था। इसके बाद वो डांस नहीं करेंगे। ''
Deepak Chahar की पत्नी ने 'बोले चूड़ियाँ' पर लगाए ठुमके
इस वीडियो में जया भारद्वाज सोलो डांस करते हुए भी दिखाई दे रही हैं। जया 'काभी खुशी कभी गम' मूवी के गाने 'बोले चूड़ियाँ' पर डांस करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि चाहर पीठ की चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। चोटिल होने के कारण वह आईपीएल 2022 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। दीपक लंबे समय से कोई मैच नहीं खेले रहे हैं। ऐसे में अब विश्व कप टीम में भी उनकी वापसी मुश्किल लग रही है।
Tagged:
deepak chahar Deepak Chahar 2022