Team India की नजरों से गिरा ये दिग्गज! IPL 2025 के बाद संन्यास ही बचा आखिरी रास्ता?

Published - 07 May 2025, 04:18 PM

Deepak Chahar Is Not Able To Get Back Into Rhythm It Is Difficult To Get A Chance In Team India Now He May Have To Retire

भारतीय टीम (Team India) के कुछ खिलाड़ी काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे भारतीय टीम में मौका मिला, दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वो काफी निखरे भी, उन्होंने कई मैच की बाजी ही अपने खेल से बदल दी। लेकिन अब वो आईपीएल में अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं, साथ ही टीम इंडिया में भी उनकी वापसी की राह भी मुश्किल मालूम दे रही है।

इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से किया निराश

Deepak Chahar Is Not Able To Get Back Into Rhythm It Is Difficult To Get A Chance In Team India Now He May Have To Retire 1

बीती रात (7 मई) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बारिश ने खलल डाला। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बना डाले। गुजरात टाइटंस की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। 18 ओवर का खेल होने के बाद बारिश की वजह से काफी समय तक खेल रुका रहा। जिसके बाद फैसला आया कि अब गुजरात टाइटंस को एक ओवर यानी कि 6 गेंदों में 15 रन जीत के लिए बनाने होंगे। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की ओर से दीपक चाहर को गेंद थमाई गई। लेकिन गेंदबाज 15 रन डिफेंड नहीं कर सके।

दरअसल, बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस रुल के चलते 19 ओवर में 147 रन का टारगेट मिला था। जिसे 7 विकेट के नुकसान पर लास्ट गेंद पर गुजरात ने हासिल कर लिया। दीपक चाहर 19वें ओवर में 15 रन डिफेंड नहीं कर सके और जीटी जीत दर्ज करते ही अंक तालिका में नंबर-1 वन बन गई। जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस 14 अंक के साथ प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई।

Team India में वापसी हुई मुश्किल?

गेंदबाज दीपक चाहर ने साल 2023 में भारतीय टीम के लिए मैच खेला था। इससे पहले अपनी शानदार लय और विकेट लेने की क्षमता के चलते वो टीम इंडिया में लगातार खेल रहे थे। लेकिन इंजरी की वजह से वो टीम से बाहर हुए। जिसके चलते खिलाड़ी को साल 2022 के आईपीएल सीजन से भी बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से खिलाड़ी लय में नहीं दिखाई दिए। आईपीएल 2023 में उन्होंने सीएसके के लिए 10 मैचों में 13 विकेट, आईपीएल 2024 में 8 मैचों में 13 विकेट लिए थे। जिसके बाद इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस में खेलने का मौका मिला।

लेकिन यहां पर भी 32 साल के खिलाड़ी ने अब तक खेले 12 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम के लिए दीपक चाहर ने 13 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 16 विकेट वनडे और 31 विकेट टी-20 में लिए हैं। लेकिन साल 2023 के बाद से वो भारतीय टीम (Team India) में वापसी की राह तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा या विराट कोहली जानिए भुवनेश्वर कुमार ने किसे बेहतरीन कोच बताते हुए की जमकर तारीफ

Tagged:

team india IPL 2025 deepak chahar bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.