एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. टीम इंडिया भी इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को शुरु कर चुकी है. मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई 21 अगस्त को ही टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर चुकी है. हालांकि बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया. अब इस खिलाड़ी का जलवा राजस्थान प्रीमियर लीग में देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद इस खिलाड़ी ने अपना लोहा मनवाया है.
Asia Cup 2023 से पहले दीपक चाहर का जलवा
राजस्थान प्रीमियर लीग में बीती रात भीलवाड़ा बुल्स बनाम शेखावटी सोल्जर सीकर के बीच मुकाबले खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी से शानदार प्रदर्शन किया. दीपक ने भीलवाड़ा बुल्स की ओर से खेलते हुए 31 गेंद में 43 रनों का योगदान दिया. खास बात यह रही हकि उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्का और 2 चौका अपने नाम किया. इस दौरान इस खिलाड़ी ने 138.71 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकिं दीपक चाहर की टीम भीलवाड़ा बुल्स को मुकाबला गवांना पड़ा.
Deepak Chahar scored 43 runs from 31 balls in the first match of Rajasthan Premier League.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023
- Good to see him back after few months....!!!! pic.twitter.com/IcPiywmlwD
शेखावटी सोल्जर ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दीपक चाहर की अगुवाई वाली भीलवाड़ा बुल्स ने 6 विकेट खोकर 146 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. दीपक के अलवा भीलवाड़ा की ओर से मीट भवासक और करना लांबा ने 32-32 रनों का योगदान दिया था. वहीं 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखावटी सोल्जर ने 6 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. शेखावटी की ओर से कप्तान महिपाल लोमरोर ने 41 गेंद में 57 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.
दीपक चाहर का करियर
दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. उन्होंने भारत के लिए 13 मैच खेलते हुए 16 विकेट, जबकि 24 मैच खेलते हुए 29 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 13 विकेट हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा