शादी के बाद से इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, B टीम में मौका देने लायक भी नहीं समझती BCCI
Published - 25 Aug 2023, 12:09 PM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन शादी के तुरंत बाद बेहद खराब रहा. हालांकि, इस दौरान कई खिलाड़ियों ने कुछ देर बाद अपनी लय हासिल कर ली. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनकी शादी के एक साल बाद भी लय नहीं बन पाई.उन्ही में एक ऐसा ही खिलाड़ी सामने आया है. आलम ये है कि इस प्लेयर का खराब फॉर्म के चलते टीम से पत्ता भी कट गया. अब चयनकर्ता इसको बी टीम में भी जगह नहीं दे रहे हैं.
दीपक चाहर Team India से अंदर-बाहर होते रहे
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India)के तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैं. आपको बता दें कि दीपक चाहर ने पिछले साल 1 जून 2022 को शादी की थी. तब से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. वह अक्सर चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाते हैं. दीपक चाहर चोट के कारण साल 2022 का पूरा आईपीएल नहीं खेल पाए, जबकि आईपीएल 2023 में भी वह चोट के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल सके.
आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 में खेला गया
वहीं दीपक चाहर को चोट ने इस कदर परेशान किया है कि वह इस साल एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं, अब तक इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. उसने जो मैच खेला. अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आए थे. तब से वह टीम से बाहर हैं. हालाँकि अब वह फिलहाल ठीक हैं लेकिन अब चयनकर्ताओं ने उन्हें मौके देना बंद कर दिया है। अब स्थिति यह है कि चयनकर्ता इस खिलाड़ी को एशियन गेम्स के लिए भारत की बी टीम के लिए भी फिट नहीं मानते हैं.
कैसा रहा दीपक चाहर का अंतरराष्ट्रीय करियर?
दीपक चाहर के समय वह टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख गेंदबाजों में से एक थे. लेकिन फिलहाल उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16 विकेट लिए हैं. वहीं दीपक चाहर ने भारतीय टीम के लिए 24 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं.
Tagged:
team india deepak chahar