IND VS SA: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, प्रैक्टिस सेशन में संघर्ष करते दिखे अजिंक्य रहाणे: VIDEO

Published - 23 Dec 2021, 11:54 AM

IND vs SA, Deepak Chahar

IND VS SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें एक युवा गेंदबाज अपने साथियों को घातक गेंदबाजी कर रहा हैं. उनकी बॉलिंग के आगे टेस्ट बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) संघर्ष करते नजर आए.

दीपक चाहर ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान की खतरनाक गेंदबाजी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में और सेंचुरियन में जमकर अभ्यास रही है. सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वो जानते है कि उनके पास इतिहास रचने सुनहरा मौका है. क्योंकि भारतीय टीम पिछले 29 सालों में साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. जिसके लिए खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दीपक चाहर की जमकर तारीफ हो रही हैं.

साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, क्योंकि यहा कि पिचें तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती हैं. जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया के नेट सत्र के दौरान दीपक को शानदार स्विंग गेंदबाजी करते देखा गया. उनकी गेंदबाजी के आगे टेस्ट बल्लेबाज रिद्धिमान साहा, अजिंक्य रहाणे संघर्ष करते नजर आए.

दीपक चाहर (Deepak Chahar) प्रैक्टिस सेशन के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. नेट सत्र में की गई गेंदबाजी को लेकर दीपक चहर की हर तरफ तारीफ हो रही हैं, हालाकि दीपक चाहर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर शामिल हैं.

प्रैक्टिस सेशन के दौरान संघर्ष करते दिखे अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों आलोचकों के निशाने पर है. क्योंकि न्यूजीलैंड सीरीज में अजिंक्य रहाणे पूरी तरह फ्लॉप रहे. अजिंक्य रहाणे को टेस्ट मैच की रीढ़ माना जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला शांत है. जिसके चलते है उनसे टेस्ट की उपकप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को दे दी.वही टीम इंडिया के नेट सत्र के दौरान दीपक को शानदार स्विंग गेंदबाजी आगे टेस्ट अजिंक्य रहाणे संघर्ष करते नजर आए.

Ajinkya Rahane dropped from Mumbai test

टेस्ट कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मौका देते हैं या नहीं. इसका फैसला तो 26 दिसंबर को हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि रहाणे को यहां टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है. जो भारत की 'ए' टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का हाल ही में दौरा कर चुके हैं. रहाणे का प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर संशय बरकरार है.

अगर अजिंक्य रहाणे को पहले मैच में खिलाया जाता है. उनके टेस्ट सीरीज में 205 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे हो जाएंगे. अब तक रहाणे ने 79 टेस्ट मैचों में 39.30 के एवरेज से 4795 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे के बल्ले से 12 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

IND VS SA Match Prediction | IPL 2022 Auction | IND VS SA Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| IND VS SA News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

team india ajinkya rahane IND VS SA deepak chahar
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर