श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बल्लेबाज ने भारत को हारे हुए मैच में शानदार जीत दिला दी है। चाहर ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और सबसे खास बात वह टीम को मैच जिताकर ही पवेलियन लौटे, जबकि बीच में उन्हें डी हाईड्रेशन भी हुआ था। अब आकाश चोपड़ा ने उनकी तारीफ करते हुए ये बात कहा है कि वह इतने कॉन्फिडेंट रहते हैं, कि कभी-कभी तो लगता है कि है ओवर कॉन्फिडेंट हैं।
Deepak Chahar करते हैं बल्लेबाजी पर बात
भारत के तेज गेंदबाज Deepak Chahar की इस वक्त चारों ओर चर्चा हो रही है। श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे मैच में जब टीम ने लगभग मैच गंवा दिया था, तभी चाहर की बैटिंग ने भारत को 3 विकेट से एक रोमांचक जीत दिलाई। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में बात करते हुए उनके कॉन्फिडेंस की बात की है। उन्होंने बताया,
“दीपक चाहर विश्वास की कहानी है, उनमें इतना कॉन्फिडेंस है कि कभी-कभी लगता है, ओवर कॉन्फिडेंट हैं। दस साल पहले भी जब मैं उनसे मिला तो वह मुझसे कहते थे कि वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, चौके और छक्के लगाते हैं और मैं उन्हें कम बल्लेबाजी दे रहा हूं। जब भी आप उससे बात करते हैं तो वह गेंदबाजी के बारे में बात करता है लेकिन यह संभव नहीं है कि वह अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात न करें।"
शॉट सिलेक्शन था बेहतरीन
दीपक चाहर ने 82 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके व 1 छक्का भी जड़ा और 69 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच जिता ले गए। उन्होंने समझदारी के साथ बल्लेबाजी की, खराब गेंदों को निशाना बनाया और अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दिया, जिससे वह इतनी देर तक क्रीज पर बने रहे। आकाश चोपड़ा ने Deepak Chahar की बैटिंग के महत्वपूर्ण हिस्सों के बारे में बताया है कि,
“उनकी बल्लेबाजी के दो या तीन बहुत महत्वपूर्ण हिस्से थे। पहला तो यह आत्मविश्वास कि वह यहां से मैच जीत सकते हैं। दूसरे, उनका शॉट चयन। जिस शांति के साथ वह खेले और शॉट चयन, वह लगभग त्रुटिहीन था।”
रोमांचक जीत के साथ सीरीज पर भारत का कब्जा
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भारत को 276 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और स्कोर का था, जब दीपक चाहर मैदान पर आए। फिर क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद तो मानो जीत की उम्मीद खत्म ही हो गई थी, लेकिन Deepak Chahar ने बल्लेबाजी स्किल का सदुपयोग किया और भारत को 3 विकेट से शानदार जीत दिलाने के लिए 8वें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ 84 रनों की साझेदारी की।
इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा, जिसमें यकीनन भारत मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगा।