CWG 2022: टूर्नामेंट के बीच वेस्टइंडीज टीम को लगा बड़ा झटका, डियांड्रा डॉटिन ने अचानक लिया संन्यास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
West indian all rounder deandra dottin announced her retirement-from international cricket

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के खत्म होने से पहले ही अपनी टीम को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने तुरंत प्रभाव से (1 अगस्त) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय किया है. बारबाडोस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम्स में 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस के कुछ ही घंटे बाद डियांड्रा ने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया. डियांड्रा (Deandra Dottin) ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी.

रिटायरमेंट की घोषणा करने के साथ Deandra Dottin टीम के माहौल को लेकर दिया बड़ा बयान

 deandra dottin announced her retirement

दरअसल संन्यास से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में डियांड्रा ने 22 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 25 रन लुटा दिए. मुकाबला खत्म होने के चंद घंटे बाद ही डॉटिन (Deandra Dottin) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

'मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आईं और मैंने उन सबसे पार पाया है. मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि मैं खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर चल सकूं. दुख के साथ लेकिन बिना किसी पछतावे से मैं कहना चाहती हूं कि मैं अब इस टीम में फिट नहीं होती हूं.'

घरेलू क्रिकेट में खेलती हुईं नजर आएंगी Deandra Dottin

 Deandra Dottin retirement

महज 31 साल की उम्र में वाकई डियांड्रा का ये फैसला उनके फैंस के लिए हैरान करने वाला है. लेकिन, उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए जो कुछ कहने की कोशिश है उस पर भी कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. ड्रेसिंग रूम के माहौल में उन्हें क्या दिक्कतें आईं ये भी बड़ा सवाल है.

हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में एक प्यार भरा संदेश देते हुए ये जरूर लिखा कि, "वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट खेलने के मेरे पिछले 14 वर्षों के प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद!" मैं दुनिया भर में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूं. फिलहाल डॉटिन ने रिटायरमेंट के साथ ये भी स्पष्ट कर दिया है कि वो अभी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाली हैं.

ऐसा रहा ऑलराउंडर क्रिकेटर का करियर

 Deandra Dottin Cricket Career

डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) के क्रिकेट करियर की बात करें तो साल 2008 में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद से वो लगातार अपने देश के लिए सेवाएं दे रही हैं. करियर के आगाज के बाद उन्होंने अब तक कुल 143 वनडे और 126 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3727 वनडे और 2697 टी20 इंटरनेशनल रन निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रम से 72 और 62 विकेट भी लिए हैं.

Deandra Dottin CWG 2022