IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए एक शानदार जीत हासिल की. साउथ अफ्रीकन कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) की शानदार अर्धशतकीय पारी भी साउथ अफ्रीका को हार से नहीं बचा पायी. 305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीकन टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर ऑलआउट हो गयी. कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. केएल राहुल (KL Rahul) को पहली पारी में उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
भारतीय टीम ने बनायी सीरीज में बढ़त
साउथ अफ्रीका उन चुंनिंदा जगहों में से हैं, जहाँ टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पायी है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) एंड आर्मी के लिए इस बार इतिहास रचने का एक शानदार मौका है. इसके लिए भारतीय टीम ने पहला कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं. सेंचुरियन में खेले गए 3 टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों के एक बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है. सेंचुरियन के मैदान पर यह टीम इंडिया की पहली टेस्ट जीत है. ऐसा करने वाली वो पहली एशियाई टीम बन गयी है.
305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीकन टीम खेल के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में 191 रनों पर सिमट गयी. कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) और तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) के अलाव साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज पिच पर जयादा समय तक टिक नहीं पाया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए. जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 197 रन बना सकी. जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 174 रन पर सिमट गई. इस तरह से साउथ अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य मिला है.
हमें काफ़ी चीज़ों के बारे में सोचने की ज़रूरत है: डीन एल्गर
सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका की यह केवल तीसरी हार है, इससे पहले उन्हें केवल 2 बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथो इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में पिछड़ने के बाद भी साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने अपने खिलाडियों का बचाव किया है, और आगे आने वाले मैच में वापसी का वादा किया है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एल्गर (Dean Elgar) ने कहा,
निश्चित तौर पर यह बढ़िया अनुभवों में से एक नहीं है. हमने कई क्षेत्रों नें ग़लती की. भारतीय टीम ने इस टेस्ट को काफ़ी अच्छी तरीके से खेला. भारत के सलामी बल्लेबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की. तीसरे दिन हमारे तेज़ गेंदबाॉज़ों ने शानदार तरीके से गेंदबाज़ी की. उनकी लाइन और लेंथ काफ़ी अच्छी थी. हालांकि हमारे बल्लेबाज़ों से हमें जैसे प्रदर्शन की ज़रूरत थी, वह वैसा नहीं कर पाए. हमें काफ़ी चीज़ों के बारे में सोचने की ज़रूरत है.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score