IND vs SA: सीरीज शुरु होने से पहले ही इस भारतीय गेंदबाज से डरे कप्तान, अफ्रीकी टीम के लिए बताया सबसे खतरनाक

author-image
Shilpi Sharma
New Update
dean elgar says jasprit bumrah is a world class bowler

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के आगाज में अब सिर्फ 4 दिन का वक्त बाकी रह गया है. लेकिन, उससे पहले डीन एल्गर (Dean Elgar) ने एक भारतीय तेज गेंदबाज से अपनी टीम को खतरा बताया है. श्रृंखला का पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर जीत के साथ ही इस सफर की शुरूआत करना चाहेगी. लेकिन कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

अफ्रीकी कप्तान ने इस भारत तेज गेंदबाज को बताया खतरनाक

dean elgar on team India

दरअसल, सीरीज के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत (Jasprit Bumrah) बुमराह की तारीफों में कसीदे पढ़े हैं और उन्हें अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. उनका कहना है कि विदेशी कंडीशन में भारतीय आक्रमण में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है और बुमराह तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों का फायदा उठाने में सक्षम हैं.

साल 2018 के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है. आखिरी सीरीज की बात करें तो बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ये वही सीरीज थी जिसके जरिए बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद वो लगातार तीनों फॉर्मेट में छाए रहे.

भारत तेज गेंदबाजों के खिलाफ रहना होगा सतर्क- विदेशी कप्तान

dean elgar on Jasprit Bumrah

आज के दौर में बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टॉप गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उनके घातक प्रदर्शन को देखते हुए अब अफ्रीकी टीम के कप्तान का कहना है कि उनकी टीम के लिए पूरे भारतीय अटैक का सामना करना काफी  मुश्किल होगा. इस बारे में बात करते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने चिंता जताते हुए कहा,

''विदेशी दौरों पर भारत की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. हम जिस गेंदबाजी अटैक के खिलाफ खेलने जा रहे हैं उसके खिलाफ काफी सतर्क रहना होगा.''

सीरीज से पहले ही अफ्रीकी टीम को लग चुका है झटका

Anrich Nortje

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की बात करें तो मेजबान टीम को श्रृंखला के आगाज से पहले ही झटका लग चुका है. उनकी टीम के मुख्य गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर कगीसो रबाडा अब डुआने ओलिवर के साथ बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे. विदेशी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को इस बात संभावना है कि टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले मौसम साफ हो जाएगा और पिच से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Dean Elgar Anrich Nortje IND vs SA test Sereis 2021-22