डरबन टेस्ट मैच के चौथे दिन पवेलियन जाते वक्त सीढ़ियों में डेविड वार्नर और अफ्रीकी विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के बीच हुए विवाद और गहराता जा रहा है। इस विवाद में डी कॉक की बहन डलीन डी कॉक भी कूद पड़ी हैं। माइक्रो ब्लॉगिग साइट ट्विटर के जरिए डी कॉक की बहन ने इस पूरी घटना के बारे में कड़ी नाराजगी जताते हुए डेविड वार्नर को गाली दी है। बता दें कि किसी मामूली कहासुनी को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि वार्नर हाथापाई में उतर आए। हालांकि ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई।
वार्नर को डिकॉक की बहन की गाली
रविवार को लंच के समय पवेलियन जाते वक्त ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर और डी कॉक के बीच विवाद हो गया था। इस पर डि कॉक की बहन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। इसी के साथ उन्होंने घटना का एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो शेयर करते हुए डि कॉक की बहन ने लिखा,Wtf ! I’ll hurt you David warner,
Wtf ! I’ll hurt you @davidwarner31 https://t.co/jdKx5QujFk
— Dalean De Kock (@DayDekock) March 5, 2018
बतादें कि डि कॉक की बहन स्पोर्ट्स काफी पंसद हैं। वह पूर्व में हॉकी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। इसी के साथ वो डॉग पॉर्लर से जुड़ी एक वेबसाइट की मालकिन भी हैं।
सीढ़ियों के पास हुई थी हाथापाई
ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया था । इसी मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के बीच विवाद हो गया था। घटना रविवार को मैच के चौथे दिन के लंच के दौरान घटी। दोनों टीमें लंच के लिए पवेलियन की ओर जा रही थी,तभी सीढ़ियों के पास डेविड वार्नर और क्विंटन डी कॉक के बीच हाथापाई हो गई ।
#SAvAUS Cricket SA and Cricket Australia investigating after CCTV footage emerged of Quinton de Kock and Dave Warner in an altercation in the players tunnel at the tea break on day 4. pic.twitter.com/O7JvU9Ik5S
— Cindy Poluta (@CindyPoluta) March 5, 2018
साथी खिलाड़ियों ने किया था बीच-बचाव
डेविड वार्नर और डी कॉक के बीच बहस होने के बाद ही हाथापाई की घटना घटी है। हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों के बीच बहस क्या हुई। वीडियो में देखने से लगता है कि अगर साथी खिलाड़ी ऐन वक्त में बीच-बचाव न करते तो मामला और आगे बढ़ सकता था। हालांकि पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है।
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों से जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को जीत के लिए 417 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी अफ्रीका टीम 299 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है ।