DCvsRR:आईपीएल 2022 का 34वां लीग स्टेज मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला-पिछला मुकाबला जीतकर आई हैं और दोनों ही बहुत ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही हैं. अगर बल्लेबाज़ी की बात करें तो डीसी और आरआर की बैटिंग लाइन अप सितारों से सजी हुई है. लेकिन दोनों ही टीमें अपनी सलामी जोड़ी पर काफी ज़्यादा निर्भर करते हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली और राजस्थान (DCvsRR) के लिए 22 अप्रैल को कौन ओपनिंग करता हुआ नज़र आएगा.
DCvsRR Opening Pair
पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी में ताकत आईपीएल 2022 में उनका ओपनिंग पेयर रहा है. मुंबई के आक्रामक ओपनर पृथ्वी शॉ और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीज़न पारी का आगाज़ करते हुए गेंदबाज़ों पर जमकर कहर बरसाया है. इन दोनों खिलाड़ियों का गेम प्लान साफ है, कि पॉवरप्ले में दोनों छौर से तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करनी है, जिसके चलते टीम पॉवरप्ले में अधिक से अधिक रन बना पाए और मैच में अपनी पकड़ बना ले.
ऐसा करने में इन दोनों बल्लेबाज़ों को काफी सफलता भी मिली है. पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पृथ्वी और वॉर्नर ने 6 ओवर(पॉवरप्ले) में 81 रन बोर्ड पर जड़ दिए थे. जोकि इस सीज़न पॉवरप्ले में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक स्कोर है. वॉर्नर और शॉ ने इस सीज़न एक दूसरे के साथ अब तक 4 मुकाबलों में ओपनिंग की है, और चारों ही मुकाबलों में दोनों के बीच 50 या उससे ज़्यादा रन की पार्टनरशिप लगी है. ऐसे में फॉर्म में चल रहे इन दोनों बल्लेबाज़ों का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (DCvsRR) भी ओपनिंग करना तय है.
जोस बटलर-देवदत्त पडिक्कल
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का आइडियल ओपनिंग पेयर जोस बटलर और यशस्वी जैस्वाल का था. लेकिन यशस्वी हर मुकाबले में रन बनाने में असफल हो रहे थे. जिसके चलते ओपनिंग पेयर भी इतना कारगर साबित नहीं हो रहा था. ऐसे में टीम ने अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव किया और यशस्वी जैस्वाल की जगह बटलर के साथ ओपनिंग करने देवदत्त पडिक्कल को भेजा.
इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अब तक आरआर के लिए 4 पारियों में इस सीज़न ओपनिंग की है, जिसमें केकेआर के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों के बीच पहली विकेट के लिए 97 रन की पार्टनरशिप भी देखने को मिली थी. बाकी अन्य 3 मुकाबलों में भी बटलर और पडिक्कल को अच्छी स्टार्ट मिली थी. ऐसे में टीम अपनी इसी सलामी जोड़ी को बैक करना चाहेगी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (DCvsRR) जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल को ही बतौर ओपनर उतारना चाहेगी.