DC vs RCB, MATCH PREVIEW: पिच-मौसम सहित जानिए क्या हो सकती है इस कांटे की टक्कर में संभावित प्लेइंग इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb

IPL 2021 का 22वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा। अभी दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और RCB तीसरे स्थान पर है। अब इस मुकाबले में दोनों टीमें दूसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी। तो आइए टॉप की टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा होगा भारी

RCB

आईपीएल 2021 की अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर है। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली ने सुपर ओवर में मात दी थी और 2 अंक हासिल कर लिए। अब आरसीबी के साथ खेले जाने वाले मैच में दिल्ली का पलड़ा भारी रह सकता है।

दिल्ली की टीम आगे इस मैच में जीत दर्ज करके अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने को देखेगी। DC के स्पिनर अक्षर पटेल के आने से उनकी गेंदबाजी इकाई पहले से अधिक मजबूत हो गई है।

RCB हासिल करना चाहेगी लय

RCB-daniel Sams

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 69 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके साथ ही आरसीबी का विजयरथ रुक गया था। हालांकि मैच हारने के बाद  कप्तान विराट कोहली ने इसमें सकारात्मकता दिखाई थी।

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की RCB पूरी मजबूती से वापसी के लिए तैयार होगी। अब तक टीम के की प्लेयर्स लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। पिछले मैच में भी टीम को भले ही हार मिली थी, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

कैसा रहेगा पिच का हाल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच में बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है। इस पिच से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और स्पिनरों की गेंद भी पिच पर टर्न होती है।

हालांकि, जो बल्लेबाज इस पिच पर कुछ समय बिताता है। वह रन भी आसानी से बनाने लगता है, इसलिए इस पिच पर गेंद और बल्ले दोनों का अच्छा संतुलन रहता है। इंग्लैंड के साथ खेली गए T20I मैचों को याद करें, तो पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदा में दिखी थी।

हैड टू हैड

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच अब तक आईपीएल में 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें 10 मैच दिल्ली ने जीते हैं, वहीं 14 मैच RCB ने जीत दर्ज की है और एक मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ है। इस हैड टू हैड को देखकर आपको लग रहा होगा की मैच में आरसीबी का पलड़ा भारी होगा, लेकिन दिल्ली की टीम जिस लय में है, उसे हराना आरसीबी के लिए आसान नहीं होने वाला है।

कब, कहां देख सकते हैं मैच

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरु होगा, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

RCB

अहमदाबाद में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 27 अप्रैल का मुकाबला खेला जाएगा। मंगलवार को आसमान में बादल बने रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

तापमान 43 से 27 डिग्री रहेगा। वहीं नमी 24 प्रतिशत रहेगी और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। 43 डिग्री सेल्सियस तापमान का एक मतलब यह भी है कि खिलाड़ियों को काफी गर्मी का अहसास रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए गर्मी एक बड़ी चुनौती रहने वाली है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB-IPL-adom jampa

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्क्स स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, उमेश यादव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कायली जैमिसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर