DC vs SRH: हैदराबाद-दिल्ली में बल्ले की जंग, गेंदबाज डालेंगे रंग में भंग! जानिए मैच से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीरीज के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) से भिड़ने वाली है। रविवार को विशाखापत्तनम के मैदान पर दोनों टीमों के बीच जीत के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
dc vs srh

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीरीज के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) से भिड़ने वाली है। रविवार को विशाखापत्तनम के मैदान पर दोनों टीमों के बीच जीत के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम जहां अपना पिछला मैच हारने के बाद वापसी करना चाहेगी, वहीं दिल्ली अपनी जीत की लय जारी रखना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इससे पहले आइए जानते हैं DC vs SRH मैच से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में….

वापसी करना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार झेलनी पड़ी। वीरवार को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पैट कमिंस एंड कंपनी ने 5 विकेट से शिकस्त का सामना किया। ऐसे में अब हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर आईपीएल 2025 में वापसी करना चाहेगी। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन विशाखापत्तनम की पिच पर आक्रामक बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत की ओर ले जाना चाहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई अच्छी खबर 

Ashutosh Sharma

DC vs SRH मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबरी सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है। निजी कारणों के चलते वह पिछले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह सके थे। हालांकि, इसकी वजह से अभिषेक पोरेल को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। दरअसल, कप्तान अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को तवज्जो देने के लिए उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं। इसके अलावा फैंस की नजरें युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा पर होगी, जिन्होंने पिछले मैच में तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल दिल्ली को हारी हुई बाजी जीता दी। 

DC vs SRH मैच में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है जंग 

हेनरिक क्लासेन बनाम अक्षर पटेल 

DC vs SRH भिड़ंत में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और हेनरिक क्लासेन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। स्पिनर के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का प्रदर्शन कमाल का रहता है। वह अक्षर पटेल की गेंदबाजी पर छक्के और चौके लगाकर मैच को रोमांचक बनाना चाहेंगे। 

केएल राहुल बनाम पैट कमिंस 

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नई गेंद से प्रदर्शन कमाल का रहता है। वह स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ अच्छे और बड़े शॉट्स खेलने में काबिल है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस उन्हें जल्दी पवेलीयन वापिस भेज टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे। 

ट्रेविस हेड बनाम मिचेल स्टार्क 

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जबकि मिचेल स्टार्क नई गेंद से स्विंग और पेस के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर में हैं। लिहाजा, शुरुआती ओवरों में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की जंग मैच के रोमांच को कई गुना बढ़ा सकती है।

DC vs SRH मैच में ऐसा हो सकता है पिच का हाल 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच (DC vs SRH) की मेजबानी की जिम्मेदारी विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम को दी गई है। अगर हम इस मैदान की पिच की बात करें तो यह काफी तेज और उछालभरी है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। जबकि गेंदबाजों के लिए यहां कुछ खास मदद नहीं होती है। ऐसे में इस मैच के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है।

दिल्ली-हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।

सनराइजर्स हैदराबाद:  ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें: 25 मई को IPL 2025 का फाइनल खत्म होते ही फैंस को रूला जाएंगे ये 3 दिग्गज, संन्यास का कर लिया है फैसला!

यह भी पढ़ें: DC vs SRH: विशाखापट्टनम के मौसम ने चौंकाया, खिलाड़ियों के लिए नहीं राहत की खबर, मैच से पहले जानिए पिच और वेदर का हाल

DC vs SRH kl rahul IPL 2025