डेविड वॉर्नर: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले को दिल्ली ने 7 रन से अपने नाम कर लिया. मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा था. मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को अब अपनी जेब से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. मैच के बाद उन्हें लाखों रुपये भरने पड़ेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने सरेआम आईपीएल के नियम की धज्जियाों को उड़ाया है जिसके लिए बीसीसीआई ने उनपर कड़ी कार्यवाही की है.
भरने होंगे 12 लाख रुपये
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner)ने आईपीएल के सोलो ओवर रेट नियम को तोड़ा है. आईपीएल द्रारा जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक एक मैच को 3 घंटे 20 मिनट में खत्म करना है लेकिन इस बार मैच खत्म होने में 4 घंटा के समय भी लग जा रहा है. दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच काफी देरी से खत्म हुआ जिसको लेकर डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुये का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली ने इस मैच को भले ही अपने नाम कर लिया लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर को बड़ा नुकसान हो गया.
कोहली और सैमसन पर भी लग चुका है जुर्माना
राजस्थान के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली पर भी सोलो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगाया गया था. इतना ही नहीं विराट कोहली के अलावा पूरी टीम के सदस्यों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर भी इस साल जुर्माना लगाया गया था. सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने गेंदबाज़ी मे काफी समय लिया ता जिसकी वजह से जुर्माना भरना पड़ा था.
दिल्ली ने जीता दूसरा मैच
एसआरएच के खिलाफ दिल्ली ने अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे. अक्षर पटेल ने 34 रन वहीं मनीष पांडे ने भी 34 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने भी निराश किया. मयंक अग्रावाल के 49 रन बनाने के बाद भी हैदारबाद मुकाबले को नहीं जीत सका. अक्षर पटेल ने इस मैच में 34 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट को अपने नाम किया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत को जिता देते WTC फ़ाइनल का ख़िताब, लेकिन BCCI में व्याप्त राजनीति के चलते टीम में नहीं मिला मौका