DC vs RR, STATS REVIEW: मैच में बने 8 रिकॉर्ड्स, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रच दिया इतिहास
Published - 25 Sep 2021, 04:15 PM | Updated - 24 Jul 2025, 07:20 AM

आईपीएल 2021 का पहला डबल हेडर मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने 155 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन तो एक छोर पर डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला और RR 20 ओवर में 121-6 रन ही बना सकी। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने मैच को 33 रनों से जीत लिया। तो आइए आर्टिकल में आपको इस मैच में बनने वाले आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
DC vs RR STATS PREVIEW
1- 36/2 इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का ये संयुक्त रूप से सबसे कम पावरप्ले स्कोर है।
2- आईपीएल 2021 में सबसे कम पावरप्ले स्कोर:
21/3 राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स अबू धाबी *
21/1 मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स चेन्नई
24/4 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस दुबई
25/1 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुंबई
3- आईपीएल में पूरे 20 ओवर के मैच में दिल्ली ने केवल दो बार 154 या उससे कम का बचाव किया है - दोनों राजस्थान के खिलाफ: ब्लोमफ़ोन्टेन में 150, 2009 दिल्ली में 152, 2012
4- राजस्थान रॉयल्स के डेविड मिलर को आउट करते हुए 250 विकेट पूरे कर लिए। टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा और पीयूष चावला के बाद तीसरे भारतीय बन गए।
5- राजस्थान रॉयल्स इस मैच में पावर प्ले में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी। 2011 के बाद पहली बार हुआ जब एक भी टीम पावर प्ले में बाउंड्री नहीं लगा सकी। इससे पहले 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 15/2 पर थी और पावर प्ले में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी थी।
6- इस मैच को जीतने के साथ ही DC आईपीएल 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
7- दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये 12वीं जीत है। अब तक दोनों टीमों का 24 बार आमना-सामना हुआ है और दोनों ही टीमों ने 12-12 जीत दर्ज की है।
8- यह पहला मौका है जब संजू सैमसन रन चेज में नाबाद रहे और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Tagged:
आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स