DC vs RR: दिल्ली के सामने होगी राजस्थान की चुनौती, यहां देखे हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

Published - 15 Apr 2025, 12:49 PM

DC vs RR Head to Head

DC vs RR: मुंबई इंडियंस से रोमांचक हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की अगली भिड़ंत बुधवार (16 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के से होगी। इस मैच में डीडी के कप्तान अक्षर पटेल अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेकर आरआर (DC vs RR) के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना चाहेंगे, तो दूसरी तरफ 6 में से 4 मुकाबले हार चुकी राजस्थान रॉयल्स की नजर भी जीत पर होगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस दोनों टीमें के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है।

हेड टू हेड के आंकड़े
DC vs RR Head to Head

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। वहीं, आईपीएल में इन दोनों टीमों ने कुल 29 बार आमने-सामने मुकाबले खेले हैं, जिसमें दिल्ली ने 14 बार बाजी मारी है, तो 15 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। यानी एक मैच में आरआर (DC vs RR) का पलड़ा दिल्ली पर भारी है। वहीं, आखिरी पांच मैचों की बात करें, तो यहां पर भी राजस्थान का पलड़ा एक मैच से भारी है क्योंकि जहां आरआर ने 3 मुकाबले जीते हैं तो दो बार दिल्ली ने विजय प्राप्त की है। हालांकि, हालिया प्रदर्शन को देखे तो दिल्ली के जीतने की उम्मीद अधिक दिखाई दे रही है।

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली का आगे

अक्षर पटेल की कप्तानी में अब तक दिल्ली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जब से अक्षर ने दिल्ली की कप्तानी संभाली है, तब से दिल्ली ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल की थी, जबकि एक मात्र मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। डीसी (DC vs RR) पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, राजस्थान का हाल आईपीएल के मौजूद सत्र में काफी बेहाल है। इस सीजन आरआर (DC vs RR) ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं तो 4 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल की लिस्ट में आरआर 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- DC vs RR Preview: लड़खड़ाती राजस्थान के सामने दिल्ली का इम्तेहान, कौन मारेगा बाजी? जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

ये भी पढ़ें- कौन हैं शेख रशीद, जो पिछले कई सालों से CSK खेमे में पिला रहे थे पानी, अब डेब्यू मिलते ही बल्ले से मचाई तबाही

Tagged:

DC vs RR IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.