हेड टू हेड के आधार पर DC vs RR मैच में किसकी जीत है पक्की? दोनों ही टीमों ने जीता है पिछला मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022: DC vs RR match prediction 2022

DC vs RR: IPL 2022 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) का आमना-सामना होने वाला है. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी. मौजूदा सीजन की लीग का 34वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक बड़ी जीत मिली थी जो आत्मविश्वास के तौर पर इस सिलसिले को आगे भी जारी रखना चाहेगी. लेकिन, ये इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इस बार डीसी का सामना रॉयल्स से है जो इस सीजन में बिल्कुल बलते तेवर और कलेवर के साथ नजर आ रही है.

राजस्थान अपने छह में से चार मैच जीतकर टॉप-3 में बरकरार है. तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ने 6 में से 3 मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है. क्योंकि अब इस सीजन का ये चौथा हफ्ता भी खत्म होने के करीब है तो अब प्लेऑफ के लिए टीमों के बीच भिड़ंत कड़ी हो गई है. DC vs RR के बीच होने वाले इस मैच से पहले हेड टू हेट के मुताबिक जानते हैं कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.

DC vs RR के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

DC vs RR Head To Head

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच हमेशा ही मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा है. जीत के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकती आई हैं. ऐसें में इस मुकाबले से पहले एक नजर डालें अब तक IPL के इतिहास में दोनों के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो पलड़ा बराबरी का रहा है.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल के लंबे इतिहास में अब तक 24 मैचों में भिड़ंत हुई है. इन 24 मैचों में से 12 मुकाबले का पक्ष दिल्ली कैपिटल्स की तरफ रहा है. वहीं 12 मैचों का नतीजा राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहा है. पिछले सीजन में RR और DC के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें से दोनों ने एक-एक मुकाबले मेंजीत दर्ज की थी. यानी कि हेड टू हेड के मुताबिक इस मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर भारी रहने वाली हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम लग रही है काफी मजबूत

Rajasthan Royals

आत्मविश्वास से भरी हुई राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) के खिलाफ भी हार नहीं मानने वाली है. इस मैच में सभी की निगाहें फिरकी के जादूगर युजवेंद्र चहल पर होंगी. ऑरेंज कैपधारी जोस बटलर और पर्पल कैपधारी चहल के फॉर्म के मुताबिक पिंक आर्मी इस सत्र की सबसे मजबूत टीमों में से एक बनकर उभरी है. ये दोनों खिलाड़ी शानदान फॉर्म में हैं. शिमरॉन हेटमायर को छोड़ दिया जाए तो मध्यक्रम में अभी तक कोई भी खिलाड़ी खास कमाल नहीं दिखा सका है. इसके बाद भी टीम के जीत पर असका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है.

लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) के खिलाफ बटलर को संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी. लेकिन, बल्लेबाजों के लिए मददगार वानखेड़े की पिच पर बटलर को रोकना काफी मुश्किल होने वाला है. वहीं संजू सैमसन का बल्ला चल गया तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. राजस्था रॉयल्स के पास शिमरोन हेटमायर जैसे पावर हिटिंग बल्लेबाज भी हैं जो अच्छी से अच्छी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस करना जानते हैं.

इसके अलावा टीम के पास डैथ ओवरों में वेस्टइंडीज के ओबेद मैकॉय जैसा गेंदबाज है जिसने केकेआर के खिलाफ शानदार आखिरी ओवर डाला था. पिछले मैच में आईपीएल में पदार्पण करने वाले मैकॉय को गेंदबाजी में लंबे कद का फायदा मिल रहा है. इससे दिल्ली के बल्लेबाजों के लिये वह परेशानी का सबब बन सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में कर चुकी है वापसी

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच होने वाले इस मुकाबले की बात करें तो डीसी का खेा इस समय कोरोना के कहर से जूझ रहा है. इसके बावजूद पिछले मैच में इस टीम ने पंजाब किंग्स के छक्के छुड़ा दिए थे. कलाई के स्पिनर कुलदीप का तो इस सीजन अलग की अवतार देखने को मिल रहा है. जो बटलर के लिए बड़ी चुनौती होने वाले हैं. कुलदीप, अक्षर पटेल और ललित यादव की कोशिश रन के रफ्तार पर रोक लगाने की होगी. वहीं, चहल के लिए चुनौती डेविड वॉर्नर के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी. शॉ और कप्तान पंत को भी रन बनाने से रोकना होगा.

क्योंकि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2022 में आखिरकार धाकड़ फॉर्म में वापसी कर चुकी है. पिछले मैच में पंजाब किंग्स को चारों खाने चित कर सीजन की सबसे शर्मनाक हार थमाने वाली दिल्ली अब 22 अप्रैल को असली परीक्षा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देगी. जो इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है. दिल्ली के पास मुस्ताफिजूर रहमान और खलील अहमद के रूप में चतुर तेज गेंदबाज भी हैं जो रियान पराग और सैमसन जैसे खिलाड़ियों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं.

राजस्थान का पलड़ा होगा कैपिटल्स पर भारी

dc vs rr match prediction 2022

DC vs RR की जो सबसे बड़ी समस्या है वो दोनों की ही मध्यक्रम है. दोनों ही टीमों के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नामाकमयाब रहे हैं जो चिंता का विषय है. दिल्ली कैपिटल्स के पास पंत के अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सके. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास सिर्फ हेटमायर हैं जो लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसे में इस पर दोनों ही टीम के बल्लेबाजों को ध्यान देना होगा. वहीं हेड टू हेड के रिकॉर्ड को देखें तो अभी तक दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं. लेकिन, इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) की फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ सकती है. यानी आरआर के जीत के चांसेज ज्यादा लग रहे हैं.

ऐसी हो सकती है DC vs RR की संभावित प्लेइंग XI

DC vs RR Predicted Playing XI

DC Predicted Playing XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), रोवमेन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.

RR Predicted Playing XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.

rajasthan royals IPL 2022 Delhi Capitals DC vs RR 2022 DC vs RR