आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के गड़ फिरोजशाह कोटला में खेला गया। इस मैच में कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने डेविड वॉर्नर एंड कम्पनी के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 182 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले को 20 गेंद शेष खत्म किया। रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया।
कोहली और फाफ ने दिलाई शानदार शुरूआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजी विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत दिलाई। फाफ डु प्लेसिस ने इसी बीच पारी के वें ओवर में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जमकर सुताई की। उन्होंने उनके ओवर में 3 चौको की मदद से कुल 13 रन बनाए।
कोहली और फाफ के बीच हुई कमाल की अर्धशतकीय साझेदारी
कोहली और फाफ ने 5वें ओवर के खत्म होने के बाद अपना खतरनाक रूख अपनाना शुरू कर दिया। इस बीच पावरप्ले के आखिरी ओवर में फाफ डु ने तेज गेंदबाज खलील अहमद की कुटाई की। इस ओवर में मिलकर दोनों ही खिलाड़ियों ने कुल 15 रनों का बड़ा ओवर बनाया। इसी बीच दोनों के बीच पावरप्ले में ही अर्धशतकीय साझेदारी की।
दिल्ली ने गंवाया पहला रिव्यू
दरअसल, पारी का नौवा ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल के हाथ में थी और इस दौरान स्ट्राइक पर सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लसिस थे। इसी बीच अक्षर ने ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने एक जोरदार अपील की। लेकिन, अंपायर के द्वारा इसे सरे से नकार दिया गया। लेकिन, फिल केकहने पर वॉर्नर और अक्षर ने रिव्यू लेने की मांग की। हालांकि, गेंद फाफ के बल्ले पर लगी ही नही थी और उन्हें नॉट आउट ही दिया गया और दिल्ली ने अपना एक रिव्यू गवां दिया।
दिल्ली को मिली पहली सफलता, मार्श ने तोड़ी आरसीबी की जोड़ी
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए थे। इसी बीच कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंद की कमान अपे हमवतन खिलाड़ी मिचेल मार्श को दी। उन्होंने 11वें ओवर की तीसरी गेद पर फाफ कवर्स के ऊपर से शॉट खेलने के चक्कर में अक्षर पटेल के हाथ में कैच आउट हो गए। उन्होंने 32 गेंदो का सामना करते हुए 45 रनों की शानदार पारी खेली।
पहली गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट होकर लौटे ग्लेन मैक्सवेल
फाफ के आउट होने के बाद मैक्सवेल के कंदो पर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन, फाफ के समाझाने के बाद भी मैक्सवेल मार्श की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। मार्श ने दो गेंद में दो विकेट चटकाए।
आरसीबी के पूरे हुए 100 रन
आरसीबी की जबरदस्त शुरूआत के बाद किंग कोहली ने टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने इस दौरान इशांत शर्मा के 13वें ओवर में 7 रन बटोर कर टीम का शतक पूरा किया। आरसीबी का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन रहा।
महिपाल लोमरोरन पारी को तेजी से बढ़ाया आगे
महिपाल लोमरोर ने क्रीज पर आते ही तेज गेंदबाज मिचेल मार्श और स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर कुटाई की। वहीं उन्होंने 15 ओवर तक 15 गेंदो का सामना करते हुए 3 छक्के और 1 चोके की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है।
विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होनें फाफ के आउट होने के बाद पारी को अपनी सुलझी हुई पारी से आगे बढ़ाया। इसी बीच उन्होंने आईपीएल 2023 का अपना छठवां अर्धशतक ठोका। उन्होंने 42 गेंदो का सामना करते हुए फिफ्टी लगाई।
कोहली-लोमरोर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई
फाफ के आउट होने के बाद इस मैच की दूसरी अर्धशतकीय पार्टनरशिप विराट कोहली और लोमरोर के बीच हुई। दोनों ने 16वें ओवर में 32 गेंदो का सामना करते हुए 55 रनों की साझेदारी की।
विराट कोहली हुए आउट
कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से अच्छे नजर आए। उन्होंने दिल्ली की स्लो पिच पर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक जमाया। लेकिन, वो पारी के 16वें ओवर में विकेट के पीछे खलील अहमद के हाथो में कैच आउट हो गए। उन्होंने 46 गेंदो का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली। उनका विकेट मुकेश कुमार ने लिया।
आरसीबी के 150 रन हुए पूरे
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने इशांत शर्मा के ओवर में दो चौके जड़कर टीम के 150 रन पूरे किए। इशांत के इस ओवर में कुल 14 रन आए।
बेंगलोर ने दिया दिल्ली को 182 रनों का लक्ष्य
महिपाल लोमरोर की जबरदस्ती पारी के दम पर आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 182 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। वहीं महिपाल 54 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
वॉर्नर-सॉल्ट के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट ने तूफानी शुरूआत दिलाई। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पावरप्ले में सभी गेंदबाजो की जमकर कुटाई की। इस बीच दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई।
डेविड वॉर्नर हुए कैच आउट
डेविड वॉर्नर ने 14 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। वॉर्नर का विकेट पारी के 6वें ओवर में जोश हैजलवुड ने लिया।
दिल्ली के 100 रन हुए पूरे
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने पारी की शुरूआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जारी रखा। वहीं पारी के नौवे ओवर में ही दिल्ली की टीम ने 100 रन का आंकड़ा छूआ और वहीं फिल सॉल्ट ने चौके के साथ अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी पूरा किया।
मिचेल मार्श हुए आउट
मिचेल मार्श हर्षल पटेल के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगा चुके ते। लेकिन, वो इस ओवर को बड़ा बनाने को देख रहे थे। वहीं हर्षल उनका विकेट चटकाने के इरादे लेकर आए थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेदं स्लॉवर फेंकी। जिसक पर मार्श महिपाल लोमरोर के हाथ में कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले मार्छ ने 17 गेंदो में 26 रनों की पारी खेली।
हर्षल पटेल की हुई कुटाई
कप्तान फाफ ने पारी का 13वां ओवर हर्षल पटेल को सौपा था। इस ओवर में कुल 3 छक्के और 1 चौका आया। दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज रिली रूसो और फिल सॉल्ट ने उनकी पिटाई कर कुल इस ओवर में 24 रनों टीम के लिए जोड़े।
फिल सॉल्ट का विकेट गिरा
कर्ण शर्मा ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड़ किया। वह उनकी गेंद पर चकमा खा गए और आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने आउट होने से पहले 57 गेंदो का सामना करते हुए 87 रनों की आतिशी पारी खेली।
7 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स
पारी के 17वें ओवर में दिल्ली की टीम ने आरसीबी की टीम को 20 गेंद शेष 8 विकेट से जीता रिली रूसो ने छक्के के साथ मैच जीताया।