DC vs RCB Final Highlights: आखिर वो दिन आ ही गया... रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हर फैन 17 मार्च की रात को यही जाप जप रहा है। क्योंकि आरसीबी की पुरुष टीम ना सही लेकिन महिला टीम ने आखिरकार अपने फैंस को ट्रॉफी के दर्शन करा दिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर यानि अरुण जेटली स्टेडियम में एकतरफा मुकाबले में मत देकर बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। आइए इस मैच के बड़े लम्हों पर एक नजर डालते हैं।
DC vs RCB Final Highlights: दिल्ली कैपिटल्स - 113/10
बाल-बाल बची मेग लैनिंग
पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग रन आउट होने से बाल-बाल बची, श्रेयांका पाटिल के कमजोर थ्रो के कारण डाइव लगाने बाद मेग को जीवनदान मिला।
DC vs RCB Final Highlights: रेणुका सिंह पर बरसीं जोड़ी नंबर-1
चौथे ओवर में शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की जोड़ी ने रेणुका सिंह ठाकुर को आड़े हाथ लिया। पहले वर्मा ने पहली गेंद पर ही सिक्स जड़ दिया। इसके बाद मेग ने आखिरी 2 गेंदों में 2 चौके जड़कर 19 रन बटोर लिए।
29 गेंदों में दिल्ली के 50 रन
शेफाली वर्मा के 18 गेंदों में 37 रन के चलते दिल्ली ने मात्र 29 गेंदों में यानि 4.5 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। इस समय मेग लैनिंग सिर्फ 13 रन पर खेल रही थीं।
DC vs RCB Final Highlights: 1 ओवर में पल्टी RCB की किस्मत
सोफी मोलीन्यू के जाल में फंसी शेफाली वर्मा || दिल्ली - 64/1
स्पिन गेंदबाज सोफी मोलीन्यू ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर ही शेफाली वर्मा को आउट कर दिया। उन्होंने ललचाते हुई गेंद को ऊपर पिच किया जिसको मैदान से बाहर मारने की फिराक में वर्मा ने कैच थमा दी। उन्होंने 27 गेंदों में 44 रन की धमाकेदार पारी खेली।
DC vs RCB Final Highlights: शून्य पर जेमिमा रोड्रिग्स आउट
शेफाली वर्मा का विकेत्त गिरने के अगली 2 गेंदों के भीतर ही जेमिमा रोड्रिग्स बिना खाता खोले आउट हुईं। सोफी मोलीन्यू की सीधी गेंद ने जेमिमा की विकेट उड़ा डाली।
एलिस कैप्सी कर बैठी बेवकूफी || दिल्ली - 65/3
सोफी मोलीन्यू का 8वां ओवर आरसीबी को मैच में लेकर आया। शेफाली-जेमिमा के बाद एलिस कैप्सी इसी ओवर में आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी की पहली गेंद पर ही स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन क्लीन बोल्ड हो बैठीं।
श्रेयांका पाटिल ने किया मेग लैनिंग का शिकार
4 ओवर में सिर्फ 11 रन आने के चलते रनों के लिए तरस रही दिल्ली कैपिटल्स को सबसे बड़ा झटका 11वें ओवर में लगा। जहां श्रेयांका पाटिल ने मेग लैनिंग को LBW कर दिया। उन्होंने 100 के स्ट्राइकरेट से 23 रन बनाए।
DC vs RCB Final Highlights: 20 रन के अंदर गिरे 3 विकेट || दिल्ली - 101/8
दिल्ली कैपिटल्स का ताश के पत्तों की तरह बिखरने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आशा शोभना ने जेस जोनासन(3) को आउट किया। फिर 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मीनू मन्नी भी 5 रन का योगदान देकर आउट हुईं। राधा यादव(12) ने 16वें ओवर में 2 चौके लगाकर भरोसा जताया। लेकिन फिर अगले ही ओवर में वह भी रन आउट हो गईं।
113 पर ऑल आउट हो गई दिल्ली
श्रेयांका पाटिल के द्वारा डाले हुए 19वें ओवर में ही दिल्ली की पारी 113 रन पर ही खत्म हो गई। उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर अरुंदती रेड्डी और तानिया भाटिया को चलता कर दिया। इसके साथ ही पाटिल ने इस पारी में 4 विकेट हासिल कर पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया।
DC vs RCB Final Highlights: बैंगलोर - 115/2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सुस्त शुरुआत
पहले 6 ओवर में स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की जोड़ी पर दिल्ली के गेंदबाजों ने रोक लगा रखी थी। पहली 30 गेंदों में सिर्फ 4 चौके लगे। जिसके चलते आरसीबी सिर्फ 25 रन ही बना सकी।
सोफी डिवाइन ने पावरप्ले के बाद दिखाई पावर
6वें ओवर के बाद टाइम आउट लिया गया और इसके बाद सोफी डिवाइन ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने राधा यादव के खिलाफ 3 चौके और 1 छक्का जड़कर ओवर में 18 रन बटोरे
सोफी डिवाइन की पारी का हुआ अंत || बैंगलोर - 49/1
सोफी डिवाइन अपनी ताबड़तोड़ पारी को ज्यादा लंबा नहीं कर सकी। क्योंकि 9वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें शिखा पांडे ने आउट कर दिया। डिवाइन ने 32 रन का योगदान दिया था।
DC vs RCB Final Highlights: 32 गेंदों के बाद आया चौका
पहला विकेट गिरते ही आरसीबी के बल्लेबाजों ने धीमी गति से रन बनाना शुरू कर दिया। क्रीज पर स्मृति मंधाना और एलिस पैरी मौजूद थी लेकिन इसके बावजूद 13.3 ओवर से पहले बाउंड्री के लिए 32 गेंदों का इंतजार करना पड़ा।
स्मृति मंधाना की धीमी पारी हुई समाप्त
कप्तान स्मृति मंधाना फाइनल की रात बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें मीनू मनी ने आउट कर दिया, मंधाना ने 39 गेंदों में 31 रन की धीमी पारी खेली थी।
DC vs RCB Final Highlights: ऋचा घोष ने लगाया जीत का चौका
आखिरी ओवर में आरसीबी को 5 रन की दरकार थी, पहली 2 गेंदों में 2 सिंगल के बाद मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन ऋचा घोष(17) ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर जीत की दहलीज को पार कराया। एलिस पैरी ने पारी के अंत तक 35 रन बनाए।
यह भी पढ़ें - IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को एक और तगड़ा झटका, अब 4.6 करोड़ का ये खिलाड़ी हुआ बाहर