आईपीएल 2022 का 15वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया था और ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंत की टीम अच्छी शुरूआत के बाद भी निर्धारित 20 ओवर में लखनऊ के सामने 150/3 रन का स्कोर ही बोल्ड पर लगा सकी थी. दिसके जवाब में उतरी केएल की कप्तानी वाली टीम ने शानदार शुरूआत की और 6 विकेट से इस मैच को लखनऊ ने अपने नाम कर लिया है.
दिल्ली ने दिया 150/3 रन का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंत की कप्तानी वाली टीम को सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अकेले की बदौलत शानदार शुरूआत दिलाई. वहीं टिम सिफर्ट की जगह आज डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने उतरे थे. लेकिन, उन्होंने इस सीजन के अपने पहले मैच में ही बल्ले से काफी निराश किया और महज 12 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रवि बिश्नोई ने इस टूर्नामेंट में तीसरी बार उन्हें अपनी गूगली में फसाने में कामयाब रहे.
पृथ्वी शॉ ने जब अपना विकेट गंवाया तब वो क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुके थे. उन्होंने 34 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन, कृष्णप्पा गौतम ने उन्हें अपनी जाल में फसाया और विकेटकीपर को शॉ कैच थमा बैठे. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने तीसरा विकेट रोवमन पॉवेल के तौर पर गंवाया. सिर्फ 3 रन बनाकर पॉवेल बिश्नोई का शिकार बने. हालांकि यहां से कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर सरफराज खान ने 36 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली. वहीं पंत ने नाबाद 39 रन बनाए. जिसकी बदौलत दिल्ली ने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा था.
लखनऊ को सलामी जोड़ी ने दिलाई जबरदस्त शुरूआत
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच खेले गए आईपीएल के 14वें मुकाबले में मिले 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम ने जबरदस्त शुरूआत की. केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिली और दिल्ली के गेंदबाज पावर प्ले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.
हालांकि काफी संघर्ष के बाद कुलदीप यादव ने टीम को पहली ब्रेक थ्रू 10वें ओवर में दिलाई. लखनऊ टीम का पहला विकेट 73 रन पर केएल राहुल के तौर पर गिरा. 24 गेंदों में उन्होंने 24 रन बनाए. इस बीच एक छोर से क्विंटन डी कॉक जमे रहे. आज के मुकाबले में एविन लुईस फिर बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर कुलदीप यादव की जाल में फंसे और विकेट दे बैठे.
एलएसजी ने 6 विकेट से हासिल की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के इस रोमांचक मुकाबले में डीसी ने फिल्डिंग में कई गलतियां की और नोर्त्जे काफी महंगे साबित हुए. तीसरा विकेट एलएसजी का 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 123 रन पर गिरा और डी कॉक 80 रन की शानदार पारी खेलकर कुलदीप की गेंद पर आउट हुए. यहां से दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या ने पारी को संभाला.
लेकिन, आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हुड्डा 11 रन बनाकर अक्षर को कैच थमा बैठे. लेकिन, जहां बडोनी हों वहां भला कैसे हाथ से मैच निकल सकता है. जीत के लिए लखनऊ को 4 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे. ऐसे में बडोनी ने पहली गेंद पर चौका जड़ा और छक्का जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई.