मैच से 3 घंटे पहले आई बड़ी अपडेट, KKR के खिलाफ दिल्ली की जीत हुई पक्की! जानिए पिच और मौसम का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
DC vs KKR

DC vs KKR: आईपीएल 2023 में अब तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी दिल्ली कैपिटल्स का सामना नीतीश राणा की संतुलित और मजबूत टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से होने जा रहा है। 20 अप्रैल को दिल्ली के गढ़ में इस सीजन के 28वें मुकाबले के लिए ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। केकेआर भले ही अपना पिछला मैच गंवाकर मैदान पर उतर रही हो लेकिन टीम अब तक शानदार फ़ॉर्म में नजर आई है।

जबकि डीसी के पास खुद को अभियान में बनाए रखने का आखिरी मौका है। अगर टीम ये मैच भी गंवा देती है तो उसके लिए आगे का सफ़र और भी मुश्किल हो जाएगा। लिहाजा, डेविड वॉर्नर एंड कंपनी के लिए ये मैच काफ़ी अहम है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस क्लैश के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा होगा?

DC vs KKR: मौसम का हाल

DC vs KKR

वीरवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले (DC vs KKR) में मौसम एक अहम पहलू होगा। क्योंकि भारत की राजधानी में बढ़ते हुए पारे की वजह से लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है। आए दिन गर्मी का मीटर ऊपर जाए जा रहा है। हालांकि, बुधवार को हल्की-फुल्की बारिश होने और ठंडी हवा चलने के कारण दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली है।

ऐसे में मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें तो Accuweather.com वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार 20 प्रतिशत बारिश होने की गुंजाइश है। इसी वजह से बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं। साथ ही आसमान में थोड़े बादल भी देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान नमी 34 प्रतिशत होगी और हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। वहीं, न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 26 चौके 9 छक्के, 180 मिनट तक बैट- बॉल की जंग, हर गेंद पर पलटा मुकाबले का पासा, आखिरी 15 मिनट में केएल राहुल ने जीती हारी हुई बाजी

DC vs KKR: किसका पिच देगी साथ?

DC vs KKR

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स  (DC vs KKR) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का गवाह दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बनेगा। ये डीसी का होम ग्राउंड भी है। हालांकि, इस सीजन दिल्ली अपने ही घरेलू मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। लेकिन अगर अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाज़ों के लिए किफ़ायती मानी जाती है।

साथ ही स्पिनर्स और बाउंसर गेंदबाज़ों के भी काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हुई है। बता दें कि मुंबई और दिल्ली के बीच इस स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहली पारी के दौरान गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला था। जिसकी वजह से एमआई के गेंदबाज़ों ने 19.4 ओवर में ही डीसी की टीम को ऑलआउट कर दिया था। इसलिए टॉस विजेता कप्तान के लिए पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला करना ठीक रहेगा। इसके अलावा यहां चेज़िंग टीम की जीत ज़्यादा हुई है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

DC vs KKR IPL 2023 dc vs kkr 2023