DC vs KKR: आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस सीजन में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके है। सीजन 16 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली की टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में यह टीम अब तक खेले गए 5 में से 5 मैच गवां चुकी है।
ऐसे में अगला मुकाबला इस टीम का केकेआर से है। केकेआर की टीम इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रही है। वेंकटेश अय्यर,नीतिश राणा और रिंकू सिंह की तिगड़ी दिल्ली के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है। हालांकि, केकेआर के टीम के बाकी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं चल रहे है। लेकिन, इसके बाद भी नितीश राणा अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते है।
DC vs KKR: जेसन रॉय को मिल सकता है मौका
रहमानुल्लाह गुरबाज ने आईपीएल 2023 की शुरूआत शानदार अंदाज में की थी। उन्होंने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ कर शानदार आगाज किया था। लेकिन, इसके बाद वह किसी भी मुकाबले में अपना 100 फीसदी प्रदर्शन नहीं कर पाए है। उन्होंने पिछले 4 मुकाबलो में टीम के लिए रन नहीं बनाए। है। वहीं उनकी जगह ओपनिंग की कमान बीच आईपीएल में केकेआर की टीम में शामिल हुए जेसन रॉय को मौका दिया जा सकता है। वहीं एन जगदीशन के साथ सलामी जोड़ी की कमान संभाल सकते है। रॉय टीम के लि शानदार शुरूआत दिला सकते है।
DC vs KKR: रसेल होंगे टीम से बाहर
आंद्रे रसेल इस सीजन में पहले के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। वह अब तक खेले 5 के 5 मुकाबलो में फ्लॉप साबित हुए है। रसेल ना तो बल्ले से कमाल कर पा रहे है और ना गेंद से धमाल मचा पा रहे है। उन्होंने आपीएल 2023 में अपने रूतबे के मुताबिक नहीं खेल पा रहे है। नितीश रामा इस मुकाबले में उन्हें आराम देकर अनुभवी खिलाड़ी डेविड विसे को खलने का मौका दे सकते है। नामीबिया का यह होनहार हरफनमौला खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से धुआधार खेल दिखा सकता है। अभई तक उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पर्दापरण मुकाबला नहीं खेला है।
DC vs KKR: उमेश यादव की जगह वैभव अरोड़ा को मिलेगा मौका
केकेआर की गेंदबाजी लाईन अप इस सीजन में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। स्पिनर गेंदबाज को छोड़ दे तो तेज गेंदबाज अपनी काबिलियत के जैसा शक्तिप्रदर्शन नहीं कर सके है। वहीं उन्हीं में से एक तेज गेंदबाज उमेश यादव है। जिनका आईपीएल 2023 बुरे सदमें जैसा बीत रहा है। वह पावरप्ले में विकेट लेने में बिल्कुल भी कामयाबी हासिल नहीं कर पा रहे है। उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को मौका दिया जा सकता है।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, एन जगदीसन, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, डेविड विसे, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती