दिल्ली के मौसम ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी, DC vs GT मुकाबले में बारिश डालेगी खलल? जानिए पिच-मौसम की जानकारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
दिल्ली के मौसम ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी, DC vs GT मुकाबले में बारिश डालेगी खलल? जानिए पिच-मौसम की जानकारी

DC vs GT : आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जटेली मैदान पर होगी. दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में 8 में से सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई है, जबकि गुजरात ने 8 में से 4 मैच में जीत दर्ज की है.

इस सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले जब दिल्ली और गुजरात आमने-सामने आए थे तो गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल 2024 का सबसे कम 89 रन का स्कोर बनाया था, जिसे दिल्ली ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था. अब एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं और इनके बीच कड़ी और रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस मैच के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसा होने वाला है.

DC vs GT मौसम रिपोर्ट

  • दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT ) के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जटेली ग्राउंड पर होगा.
  • दोनों के बीच भिड़ंत बुधवार 24 अप्रैल को होगी. बुधवार के दिन के मौसम की बात करें तो राजधानी दिल्ली में इस समय तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
  • मैच के दौरान भी ऐसा ही तापमान देखने को मिलने वाला है. दिन में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा.
  • शाम तक तापमान 30 डिग्री तक रहेगा. चूंकि यह मैच शाम को होगा इसलिए प्रशंसकों और खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
  • हालांकि, मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दर्शक पूरे 40 ओवर का मैच स्टेडियम में देख सकेंगे.

डीसी बनाम जीटी पिच रिपोर्ट

  • दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT ) के बीच मैच की पिच रिपोर्ट की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम भारत के सबसे छोटे मैदानों में से एक है
  • अरुण जेटली स्टेडियम में यह इस सीजन का दूसरा मैच होगा. इससे पहले SRH और DC के बीच मैच खेला गया था. इस मैदान पर खेले गए पहले मैच में रनों की बारिश हुई थी.
  • SRH ने 266 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने भी 199 रन बनाए. ऐसे में इस बार भी पहले गेम की तरह खूब रन देखने को मिलने वाले हैं.
  • आपको बता दें कि दिल्ली की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है. शॉट बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों के लिए यहां चौका-छक्का लगाना आसान होता है.
  • मैदान का आकार इतना बड़ा नहीं है कि बल्लेबाजों को बड़े शॉट मारने से रोका जा सके.
  • लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनरों को यहां अधिक मदद मिलती है.

टॉस जीतकर टीम गेंदबाजी चुन सकती

  • अगर दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT ) के टॉस की बात करें तो यहां टॉस करने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि  इस मैदान पर अब तक कुल 85 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 46 मैच इस स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए हैं, जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला. पहली पारी का औसत स्कोर 163 है

ये भी पढ़ें :  “उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी” हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा के दुश्मन को टीम इंडिया का कप्तान बनता देखना चाहते है हरभजन सिंह, BCCI से की खास अपील

Delhi Capitals Gujarat Titans dc vs gt IPL 2024 Arun Jaitley Stadium