KL Rahul: विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को केएल राहुल ने पछाड़ा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
Published - 18 May 2025, 11:25 PM

Table of Contents
KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे कभी विराट कोहली ने किया था तो हिटमैन रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड के आस-पास तक नहीं पहुंच पाए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल (KL Rahul) ने सभी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और एक के बाद एक चौके-छक्कों की बारिश करने लगे, जिसके बाद उन्होंने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
KL Rahul ने बनाया खास रिकॉर्ड

केएल राहुल (KL Rahul) को इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रबंधन ने उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन फाफ डु प्लेसिस 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। यहां से केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। केएल ने जैसे ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन बनाए तभी वह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 8,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। केएल (KL Rahul) ने विराट कोहली को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ा। जहां विराट कोहली ने टी20 में 8 हजार रन पूरे करने के लिए 243 पारियों खेली थीं तो वहीं केएल राहुल ने यह उपलब्धि महज 224 पारियों में ही हासिल कर लीं। यानी केएल ने कोहली से 19 पारियां कम खेलकर 8 हजार रन टी20 में पूरे कर लिए हैं।
यूनिवर्स बॉस टॉप पर
टी20 फॉर्मेट के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 8 हजार रन का आंकड़ा महज 213 पारियों में हासिल कर लिया था तो दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने 218 पारियों में 8 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं तो विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसक कर 243 पारियों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। जबकि पाकिस्तान के वर्तमान व्हाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान टी20 में 8 हजार रन पूरे करने के लिए 244 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
केएल ने ठोका शतक
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम प्रबंधन ने इस बार पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। केएल शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे, लेकिन आंखें जमने के बाद उन्होंने मैदान के हर कोने पर चार और छह रन बटोरे। टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर देखते ही देखते 60 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इस दौरान केएल ने 12 चौके और 4 छक्के मारे थे। जबकि इस दौरान उन्होंने मैच में 65 गेंदों पर नाबाद 112 रन की पारी खेली थी, जिसके दम पर दिल्ली ने 20 ओवर में 199 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था।
ये भी पढ़ें- "केएल भैया की झलक सबसे अलग", केएल राहुल ने गुजरात के खिलाफ शतक के बाद लूटी महफ़िल, फैंस ने लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें- DC vs GT: रबाडा-मुस्तफिजुर की प्लेइंग-XI में एंट्री, गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ चुनी गेंदबाजी
Tagged:
kl rahul IPL 2025 dc vs gt Virat Kohli