बेटे के सामने 156 KMPH की रफ्तार वाले गेंदबाज को देख डर गई इस बल्लेबाज की मां, सलामती के लिए करने लगी मंत्र का जाप 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023: Gujarat Titans Sai Sudharsan mother started chanting mantras as delhi capitals bowler Anrich Nortje came to bowl him

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16 वें सीजन में IPL 2022 की विजेता रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन अच्छा रहा है. गुजरात अपने दोनों मैच जीते हैं. पहले मैच में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था तो दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई थी. गुजरात को सीजन के पहले दोनों मैचों में मिली जीत में एक 21 वर्षीय खिलाड़ी ने बड़ी भूमिका निभाई है और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान किया है. हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की. जिनके सामने घातक गेंदबाज को देख उनकी मां भी डर गई. क्या है पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

मां करने लगी मंत्र जाप

IPL 2023: Gujarat Titans Sai Sudharsan mother started chanting mantras as delhi capitals bowler Anrich Nortje came to bowl him

कहते हैं कि संतान पर किसी परेशानी के आने से पहले ही मां को पता चल जाता है और वो ईश्वर के दरबार में संतान की सलामती के लिए पहुँच जाती है. दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान भी ऐसा हुए. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की बल्लेबाजी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने गेंद एनरिक नॉर्खिया के थमाई. एनरिक अपनी तूफानी गेंदों के लिए जाने जाते हैं और पिछले मैच में 156.22 की रफ्तार से गेंद फेंक चुके थे. सुदर्शन की मां को एनरिक की रफ्तार का पता था. इसलिए जैसे ही एनरिक सुदर्शन के सामने गेंदबाजी के लिए उनकी मां अपने घर में बने मंदिर में चली गईं और मंत्र जाप करने लगी ताकि सुदर्शन को एनरिक की गेंदों से चोट न पहुँचे.

सुदर्शन ने खेली थी शानदार पारी

IPL 2023: Gujarat Titans Sai Sudharsan mother started chanting mantras as delhi capitals bowler Anrich Nortje came to bowl him

ये मां की दुआओं का ही असर था कि चोट की तो छोड़िए सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने एनरिक नॉर्खिया सहित दिल्ली कैपिटल्स के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली और गुजरात (Gujarat Titans) को जीत दिलाई इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

घरेलू क्रिकेट की फॉर्म IPL में बरकरार

IPL 2023: Gujarat Titans Sai Sudharsan mother started chanting mantras as delhi capitals bowler Anrich Nortje came to bowl him

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) लंबे समय से अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं जिसका असर IPL 2023  में भी दिख रहा है. सुदर्शन ने पिछले विजय हजारे ट्रॉफी में 3 शतक जड़े थे जबकि रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 2 शतक लगाए थे. वे तामिलनाडु प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी है और इस लीग में उनकी कीमत IPL से ज्यादा है. बता दें कि सुदर्शन को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.

ये भी पढे़ं- VIDEO: इंग्लैंड में कप्तानी मिलते ही फॉर्म में आए चेतेश्वर पुजारा, WTC से पहले शतक ठोक खास अंदाज में मनाया जश्न, फैंस भी हुए कायल

Anrich Nortje Gujarat Titans dc vs gt Sai Sudharsan IPL 2023