IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16 वें सीजन में IPL 2022 की विजेता रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन अच्छा रहा है. गुजरात अपने दोनों मैच जीते हैं. पहले मैच में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था तो दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई थी. गुजरात को सीजन के पहले दोनों मैचों में मिली जीत में एक 21 वर्षीय खिलाड़ी ने बड़ी भूमिका निभाई है और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान किया है. हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की. जिनके सामने घातक गेंदबाज को देख उनकी मां भी डर गई. क्या है पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
मां करने लगी मंत्र जाप
कहते हैं कि संतान पर किसी परेशानी के आने से पहले ही मां को पता चल जाता है और वो ईश्वर के दरबार में संतान की सलामती के लिए पहुँच जाती है. दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान भी ऐसा हुए. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की बल्लेबाजी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने गेंद एनरिक नॉर्खिया के थमाई. एनरिक अपनी तूफानी गेंदों के लिए जाने जाते हैं और पिछले मैच में 156.22 की रफ्तार से गेंद फेंक चुके थे. सुदर्शन की मां को एनरिक की रफ्तार का पता था. इसलिए जैसे ही एनरिक सुदर्शन के सामने गेंदबाजी के लिए उनकी मां अपने घर में बने मंदिर में चली गईं और मंत्र जाप करने लगी ताकि सुदर्शन को एनरिक की गेंदों से चोट न पहुँचे.
सुदर्शन ने खेली थी शानदार पारी
ये मां की दुआओं का ही असर था कि चोट की तो छोड़िए सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने एनरिक नॉर्खिया सहित दिल्ली कैपिटल्स के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली और गुजरात (Gujarat Titans) को जीत दिलाई इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
घरेलू क्रिकेट की फॉर्म IPL में बरकरार
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) लंबे समय से अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं जिसका असर IPL 2023 में भी दिख रहा है. सुदर्शन ने पिछले विजय हजारे ट्रॉफी में 3 शतक जड़े थे जबकि रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 2 शतक लगाए थे. वे तामिलनाडु प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी है और इस लीग में उनकी कीमत IPL से ज्यादा है. बता दें कि सुदर्शन को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.