DC vs GT: नॉर्खिया की मेहनत हुई बर्बाद, सुदर्शन-मिलर ने आखिरी समय पर DC के जबड़े से छीनी हारी हुई जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
DC vs GT: नॉर्खिया की मेहनत हुई बर्बाद, सुदर्शन-मिलर ने आखिरी समय पर DC के जबड़े से छीनी हारी हुई जीत

DC vs GT: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में मंगलवार यानी 4 अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले मे गुजरात की टीम ने डेविड वॉर्नर की टीम को 6 विकेट करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही डेविड वॉर्नर की टीम ने आईपीएल का अपना दूसरा मुकाबला हार चुकी है। वहीं इस जीत के बाद पांड्या को इस सीजन की दूसरी जीतक मिल चुकी है। इससे पहले दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में गत विजेता टीम के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे गुजरात की टीम ने 11 गेंद रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया है।

DC vs GT: दिल्ली ने बनाए 162 रन

Image

दिल्ली कैपटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को हार के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुआत उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ महज 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर आए मिचेल मार्श 4 रन ही बना सके और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। हालांकि, इसके बाद कुछ समय के लिए डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाले रखा। लेकिन वह भी 37 रनों के स्कोर पर आउट होकर वापसी लौटे।

इसके बाद रिली रूसो पहली गेदं पर ळून्य के स्कोर पर कैच आउट हुए।दिल्ली के 4 विकेट केवल 67 रन के स्कोर पर गिर गे थे। इसके बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरल ने पारी को संभा्ला। इसी बीच 2 छक्के जड़ने के बाद पोरल 20 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, अंत में अक्षर पटेल का गुजरात के गेंदबाजो को रौंद्र रूप देखने को मिला। अक्षर की 32 रनों  और सरफराज की 30 की दमदार पारी की बदौलत दिल्ली 162 रनों के सम्मान स्कोर तक पहुंच सकी।

DC vs GT: गुजरात की शानदार गेंदबाजी

Image

मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। पहला ओवर खराब होे के बाद उन्होंने पृथ्वी शॉ का विकेट चटका दिया उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए3 विकेट लिए। उनके अलावा 3विकेट राशिद खान और 2 विकेट अल्जारी जोसेफ को मिला।इन तीनो ही गेंदबाजी ने दिल्ली की टीम को बैकफुट पर ला गिराया।

DC vs GT: गुजरात ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

Image

हार्दिक पांड्या एंड कम्पनी ने  163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरूआत की थी। दोनो सलामी बल्लेबाज  गिल और साहा 14-14 रन बनाकर 36 के स्कोर पुर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने 29 रनों की शानदार पारी खेली। सुदर्शन के सात मिलकर उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं अंत में मिलर और सुदर्शन ने मिलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नॉर्किया ने लिए। इसके अलावा 1-1 विकेट मार्श और खलील अहमद को मिला।

hardik pandya david warner david miller dc vs gt Sai Sudharsan IPL 2023