धोनी की लंका में आग लगा सकती हैं वॉर्नर सेना, दिल्ली इस प्लेइंग-XI के साथ तोड़ सकती है CSK का सपना

author-image
Rubin Ahmad
New Update
DC vs CSK: धोनी की लंका में आग लगा सकती हैं वार्नर सेना, दिल्ली इस प्लेइंग-XI के साथ तोड़ सकती है CSK का सपना

DC vs CSK: आईपीएल 2023 का महासंग्राम अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस सप्ताह दस में चार टीम फाइनल हो जाएगी जिन्हें प्लऑफ का टिकट मिल जाएगा. वहीं IPL का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की टीम पहले  ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

लेकिन सीएसके लिए यह मैच करो या मरो का होने वाला है. अगर चेन्नई यह मैच जीतने में सफल रहती है तो वह प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी, लेकिन डीसी अपने गढ़ में चेन्नई को आसानी जीतने नहीं देगी. तो चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि धोनी के खिलाफ डेविड वॉर्नर किन-11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं?

शॉ और वॉर्नर कर सकते हैं पारी की शुरूआत

publive-image

शनिवार को फिरोशाह कोटला में खेले जाने वाले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और पृथ्वी शॉ को देखा जा सकता है. पिछले मुकाबल मे शॉह को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 54 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि पृथ्वी शुरूआती मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए थे. जिसकी वजह से उन्हें बाहर बैठा दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्में में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से हर मैच में रन देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में यह जोड़ी धोनी के टीम के लिए घातक साबित हो सकती है.

मध्य क्रम ये खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम भूमिका

PBKS vs DC Match Highlights: राइली रूसो

मध्य क्रम में दिल्ली कैपिटल्स ने काफी बदलाव किए हैं. लेकिन वह किसी खिलाड़ी पर भरोस नहीं दिखा पाए हैं. पिछले मुकाबले में रूसी राइलों को टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 82 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. जबकि ओपनिंग में फ्लॉप साबित हुए फिलिप सॉल्ट को चौथे स्थान पर आजमाया गया था. जहां उन्होंने पंजाब के खिलाफ नाबाद रहते हुए 26 रनों की पारी खेली थी. जबकि नंबर पांच पर रिले रोसौव और छठें नंबर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. वहीं अंत में अमन हाकिम खान फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

DC vs CSK:  कुछ ऐसा हो दिल्ली का बॉलिंग यूनिट

ISHANT DC IPL (2)

अंत में बात गेंदबाजी क्रम की करते हैं. ते गेंदबाजों के रूप में एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा और खलील अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता हैं. एनरिक नार्जे ने इस सीजन में दिल्ली के लिए कमाल की गेंदबादी की है. नार्जे ने 9 मैचों में भले ही 9 विकेट लिए हो, लेकिन उनका इकॉनीमी का 8.92 का  रहा है. जबकि ईशांत शर्मा ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया हैं. ईशांत नें पिछले मुकाबले में 2 विकेट लिए थे. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

दिल्ली कैपिट की संभावित प्लेइंग-XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, खलील अहमद

यह भी पढ़े: “चीकू मैंगो से ज्यादा स्वीट है…”, विराट कोहली ने जड़ा शतक, तो नवीन उल हक से फैंस ने लिए जमकर मजे, Swiggy ने भी किया ट्रोल 

david warner DC Playing XI DC vs CSK 2023