"चीकू मैंगो से ज्यादा स्वीट है...", विराट कोहली ने जड़ा शतक, तो नवीन उल हक से फैंस ने लिए जमकर मजे, Swiggy ने भी किया ट्रोल 
"चीकू मैंगो से ज्यादा स्वीट है...", विराट कोहली ने जड़ा शतक, तो नवीन उल हक से फैंस ने लिए जमकर मजे, Swiggy ने भी किया ट्रोल 

विराट कोहली: आईपीएल 2023 का 65वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला गया। विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह मैच बेहद खास साबित हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कोहली करीब 4 साल बाद आईपीएल में शतक लगाने में सफल रहे। इस मैच में 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली की 100 रनों की पारी के दम पर 19.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बीच फैंस नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

विराट कोहली ने लगाया आईपीएल में छटा शतक

Somebody may not be happy: Ex-DDCA President Takes Subtle Dig At Gautam Gambhir After Virat Kohli's 6th IPL Ton | Cricket News, Times Now

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना छठा आईपीएल शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली। कोहली ने 158.73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए। इस शानदार शतक के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं नवीन-उल-हक को उनके फैन्स बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि 1 मई को आरसीबी बनाम एलएसजी मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि बाद में लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी विराट से बहस करते नजर आए। मामला यहीं शांत नहीं हुआ दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे पर हमला बोलते नजर आए। इसी कड़ी में जब विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया तो विराट कोहली के फैन्स ने नवीन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. नीचे देखा जा सकता है कि किस तरह मीम को शेयर कर फैन्स ने अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन