कॉनवे-ऋतुराज ने उड़ाई धज्जियां, फिर धोनी की इस चाल के आगे वॉर्नर की तूफ़ानी पारी गई बेकार, CSK ने दिल्ली को रौंदकर प्लेऑफ़ में की एंट्री

Published - 20 May 2023, 01:47 PM

DC vs CSK: धोनी की इस चाल के आगे डेविड वॉर्नर की तूफ़ानी पारी गई बेकार, CSK ने दिल्ली को रौंदकर प्लेऑ...

DC vs CSK: दिल्ली के फिरोशाह कोटला में आईपीएल का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम पूरी तरह से बिखर गई.जिसकी वजह से डीसी 146 रन बना सकी और सीएके ने यह मुकाबला 77 रनों से जीत लिया.

CSK ने दिल्ली को उसी घर में हराया

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. इस दौरान पृथ्वी महज 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तुषार देशपांडे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके बाद फिलिप साल्ट 3 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली का तीसरा विकेट राइली रूसो के रूप में गिरा.

वे दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए. रूसो को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. लेकिन दूसरे छोर कप्तान डेविड वॉनर अकेले माही की सेना लड़ते रहे. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 86 रन बनाए. लेकिन उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी और दिल्ली को अंत में हार का सामना करना पड़ा.

DC vs CSK: दिल्ली में गरजा कॉन्वे-ऋतुराज का बल्ला

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच भिड़ंत हुई. टॉस जीतकर एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे ममे अर्धशतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 141 रन की शतकीय साझेदारी हुई. ये दोनों खिलाड़ी दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. इन दरौन मैदान के हर कोने में चौके छक्कों की बरसात देखने को मिली,ऋतुराज ने 79 रन बनाए तो वहीं ड्वेन 87 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे 22 रन बनाए. जबकि महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने 5और 20 रन की पारी खेली.

धोनी का यह फैसला कर गया काम

महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के वक्त ही चेन्नई की विजय गाथा लिख दी थी, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला रामबाण साबित हुआ. दिन के मुकाबले में दिल्ली की पिच मैच गुजरते हुए धीमी होती गई, जिससे मेजबानों को बाद में बल्लेबाजी करते हुए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. 77 रनों के अंतर के जीत के साथ ही चेन्नई अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है.

यह भी पढ़े: RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ंगे हार्दिक पांड्या, विराट को हराने लिए इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे बड़ दांव

Tagged:

david warner DC vs CSK 2023 DC vs CSK
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर