KKR के खिलाफ ऋषभ पंत कर सकते हैं प्लेइंग-XI में बदलाव, इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

author-image
Rahil Sayed
New Update
CSK vs PBKS मैच में कौन मार सकता है बाजी? हेड टू हेड के आंकड़े और संभावित प्लेइंग-XI से आप भी जानिए

DC:आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर अब तक कुछ ठीक नहीं रहा है. दिल्ली ने अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से तो की थी, लेकिन उसके बाद टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स से दोनों मुकाबले हार गई. जिसके चलते डीसी 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सांतवे नंबर पर बनी हुई है.

वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) का चौथा मुकाबला 10 अप्रैल रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में है. जिसमें डीसी अपनी फॉर्म को वापस ढूंढ़ना चाहेगी. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं कि केकेआर के खिलाफ दिल्ली अपने किन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी.

DC Predicted Playing vs KKR

1) पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

साल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व करते हुए आ रहे पृथ्वी शॉ डीसी का अब एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. साथ ही आईपीएल 2022 से पहले भी दिल्ली ने इनको रिटेन किया था. वहीं आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में से मुंबई और लखनऊ के खिलाफ पृथ्वी के बल्ले ने आग उगली है. खासकर गुजरात के खिलाफ शॉ ने 34 गेंदों पर 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ आज कल अच्छे टच में लग रहा है. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ इनका खेलना तय है.

2) डेविड वॉर्नर

David Warner

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर एक बार फिर आईपीएल में अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ जुड़ गए हैं. साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर एक्शन में भी नज़र आए थे. हालांकि लखनऊ के खिलाफ वॉर्नर ने 12 गेंदें खेलकर महज़ 3 रन बनाए थे और रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए थे. लेकिन डीसी अपने इस स्टार खिलाड़ी को बैक करना चाहेगी. वॉर्नर भी केकेआर प्लेइंग 11 में ज़रूर अपनी जगह बनाएंगे.

3) ऋषभ पंत

Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना तो लाज़मी सी बात है. पंत एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. यह अपनी बल्लेबाज़ी से कभी भी खेल का पासा पलट सकते हैं. जब लखनऊ के खिलाफ दिल्ली मुश्किल में थी तो इन्होने बहुत समझदारी के साथ टीम के लिए नाबाद 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. फैंस को उम्मीद होगी कि पंत का बल्ला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी जमकर बोले.

4) रोवमैन पॉवेल

Rovman Powell

वेस्टइंडीज़ टीम के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. डीसी फैंस समेत पूरी टीम को इनसे काफी उम्मीदें हैं. लेकिन अब तक पॉवेल खेले गए तीन मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए. यह खुद को साबित करने में बखूबी नाकाम रहे. लेकिन पॉवेल अपनी पावरफुल हिटिंग से कभी भी मैच को पलटने का दम रखते हैं. ऐसे में डीसी इनको केकेआर के खिलाफ एक और मौका देना चाहेगी.

5) सरफराज़ खान

Sarfaraz Khan

मुंबई से आने वाले सरफराज़ खान इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जर्सी में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. शुरुआती दो मुकाबलों में मनदीप सिंह को मौका दिया गया था. लेकिन उनके लगातार फ्लॉप होने के बाद मैनेजमेंट ने सरफराज़ पर भरोसा दिखाया, जिस पर यह खरे भी उतरे. लखनऊ के खिलाफ ऋषभ पंत के साथ सरफराज़ ने अच्छी साझेदारी की थी. जिसमें इन्होंने 36 रन बनाए थे. सरफराज़ की इस पारी ने सबको काफी प्रभावित किया है. केकेआर के खिलाफ टीम इनको किसी भी कीमत पर ड्रॉप करना नहीं चाहेगी.

6) ललित यादव

Lalit Yadav

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का काफी समय से प्रतिनिधित्व करने वाले ऑलराउंडर ललित यादव मुंबई के खिलाफ पहले मैच में टीम के हीरो रहे थे. उन्होंने नाबाद 48 रन की एक मेच्योर पारी खेल दिल्ली को जीत दिलवाई थी. वहीं गुजरात और लखनऊ के खिलाफ गेंदबाज़ी में भी अच्छा दमखम दिखाया था. ललित डीसी के लिए एक कम्पलीट पैकेज हैं यह अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. केकेआर के खिलाग भी यह एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.

7) अक्षर पटेल

Akshar Patel

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईपीएल 2022 में अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. हालांकि पहले मैच में इन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद से यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से कुछ ज़्यादा योगदान नहीं कर पाए. अक्षर की स्ट्रेंथ गेंदबाज़ी है, लेकिन इस सीज़न अब तक वो गेंद से काफी फीके दिखाई दिए हैं. लेकिन टीम अपने इस स्टार खिलाड़ी को ज़रूर बैक करना चाहेगी, और इन्हें कुछ मौके और देना चाहेगी.

8) शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur Image Courtesy: Delhi Capitals Instagram

लॉर्ड ठाकुर के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले शार्दुल ठाकुर इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के रंग में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं. शार्दुल ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में अंत में आकर 22 रन की शानदार पारी भी खेली थी. साथ ही यह अपनी गेंदबाज़ी से तो कमाल करते ही हैं. इनका सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही नहीं बल्कि इस सीज़न डीसी के लिए हर एक मुकाबले में खेलना तय है.

9) कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

इस बार अगर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से किसी ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है तो वो हैं कुलदीप यादव. जिन्होंने अब तक तीनों मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है, साल 2014 से आईपीएल में केकेआर का हिस्सा रहे कुलदीप इस साल डीसी की जर्सी में चमकते हुए नज़र आ रहे हैं. यादव ने अब तक इस आईपीएल में अच्छी इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए हैं. लखनऊ के इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक भी इन्होंने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इनका खेलना भी केकेआर के खिलाफ तय है.

10) एनरिक नॉर्खिया

Anrich Nortje

दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज़ गेंदबाज़ और आईपीएल में पिछले 2 सालों से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे एनरिक नॉर्खिया इस बार भी आईपीएल में डीसी के लिए ही खेल रहे हैं. दिल्ली द्वारा इनको आईपीएल 2022 से पहले रिटेन भी किया गया था. हालांकि इंजरी के चलते नॉर्खिया ने पहले 2 मुकाबले नहीं खेले थे. लेकिन फिट होने के बाद लखनऊ के खिलाफ नॉर्खिया एक्शन में दिखाई दिए थे.

लेकिन वो मुकाबला एनरिक नॉर्खिया बिलकुल भी याद करना नहीं चाहेंगे. उस मुकाबले में यह काफी महंगे साबित हुए थे. ग़ौरतलब है कि ख़राब प्रदर्शन के बाद भी डीसी को इनको केकेआर के खिलाफ प्लेइंग 11 में ज़रूर मौका देना चाहेगी क्योंकि यह टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और ज़बरदस्त गेंदबाज़ भी.

11) मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

Mustafizur Rahman

बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान आईपीएल का अच्छा तजुर्बा रखते हैं. इस सीज़न "फिज़" आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं और साथ ही इन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको अपनी तारीफ करने पर मजबूर भी किया है. मुस्ताफ़िज़ुर ने गुजरात के खिलाफ अपने स्पेल में महज़ 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं लखनऊ के खिलाफ भी अहम 2 विकेट झटकाए थे. यह खिलाड़ी इस समय अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में यह कोलकाता के खिलाफ भी ज़रूर एक्शन में नज़र आएंगे.

Delhi Capitals dc KKR vs DC 2022