6,6,6,6,4,4... ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े Dawid Malan, कंगारू टीम के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

author-image
Lokesh Sharma
New Update
dawid malan

6,6,6,6,4,4... ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े Dawid Malan, कंगारू टीम के खिलाफ ठोका तूफानी शतक∼

ENG vs AUS: इग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक और भरोसेमंद बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के होश उड़ा दिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। इस दौरान लगातार विकेट गिर रहे सिलसिले पर ना सिर्फ डेविड मलान ने रोक लगाई बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम (australia cricket team) के सभी गेंदबाजों को निशाने पर लिया और एक धुंआधार शतक जड़ा।

Dawid Malan ने जड़ा करियर का दूसरा शतक

David Malan becomes only the second Englishman to get a century in all three formats of the game - ENG vs NED: डेविड मलान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले केवल दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 17 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम (australia cricket team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका ये फैसला हर लिहाज से सटीक साबित होता हुआ दिखाई दिया। कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों ने इग्लैंड टीम के शुरूआती बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इंग्लिश टीम के टॉप 3 बल्लेबाज महज 31 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

लकिन, क्रीज पर एक तरफ से डेविड मलान (Dawid Malan) डटे रहे। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कुछ कद तक उनका साथ जरूर दिया। लेकिन वो भी 66 रनों के सयुंक्त स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर चल दिए। लेकिन, दूसरी तरफ से मलान ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 39वें ओवर की छठवीं गेंद पर अपने वनडे अंंतर्राष्ट्रीय करियर का दूसरा महत्वपूर्ण शतक जड़ा।

Dawid Malan ने 128 गेंदो में खेली 134 रनों की शतकीय पारी

Cricket record की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee News Hindi

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मलान (Dawid Malan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इग्लैंड टीम की नईया डूबने से बचा ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक पेस अटैक के आगे इंग्लिश टीम का मिडिल ऑर्डर बिखर गया। कप्तान बटलर भी इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन मलान आज कुछ अलग सोच कर ही मैदान पर आए थे।

उन्होंने शुरूआत में तो अपनी पारी को धीमे अंदाज में जमाया लेकिन बाद में कंगारू (australia cricket team) गेंदबाजों को उनका रौंद्र रूप देखने को मिला। मलान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदो में धुंआधार 104.69 के स्ट्राइक रेट से 134 रनों की पारी खेली। वहीं उन्होंने पारी में 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।

इग्लैंड ने रखा 288 रनों का लक्ष्य

Dawid Malan century against AUS in 1st Odi: Dawid Malan hits his 2nd odi century against Australia at Adelaide AUS vs ENG 1st Odi, इस कारण T20 WC फाइनल नहीं खेल पाए

तूफानी पारी खेल रहे डेविड मलान(Dawid Malan) की पारी का अंत 46वें ओवर में हुआ। उनका विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाज एडम जाम्पा ने लिया। हालांकि आउट होने से पहले मलान इंग्लिश टीम को एक मजबूत स्थिति में छोड़ गए थे। जिसके बूते इग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 288 रनों का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम (australia cricket team) की तरफ से कप्तान पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोनिस को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें:- 'अगर मैं IPL खेलता हूं तो, KKR से Pat Cummins ने क्यों वापस लिया अपना नाम? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

australia cricket team AUS vs ENG Dawid Malan AUS vs ENG 2022