वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस को लगा तगड़ा झटका, डेविड वॉर्नर ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
संन्यास लेते ही डेविड वॉर्नर की अचानक चमकी किस्मत, IND vs AUS सीरीज में सौंपी गई ये खास जिम्मेदारी

David Warner: डेविड वार्नर... ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की गिनती मौजूदा दौर के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो अगर इस खिलाड़ी का बल्ला चला तो फिर गेंदबाजों की शामत आनी तय है. डेविड वार्नर (David Warner) लगभग 1 दशक से ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ रहे हैं.

हालांकि पिछले कुछ महीने से इस बल्लेबाज की फॉर्म में गिरावट आई है. एशेज 2023 के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में भी उनका बल्ला खामोश रहा है. इसी बीच उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसके बाद उनके संन्यास की अटकले लगने लगी हैं.

कैंडिस वॉर्नर का पोस्ट हुआ वायरल

David Warner -Candice Warner

डेविड वार्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस वॉर्नर भी सोशल मीडिया पर काफी पोपुलर हैं और अपनी तथा अपने पति से जुड़ी पोस्ट लगातार करती रहती हैं. 10 जुलाई को उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का संकेत माना जा रहा है. कैंडिस वॉर्नर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फैमिली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'टेस्ट क्रिकेट के साथ ट्रैवल करते हुए हमारे लिए एक युग का अंत हो गया है. यह मजेदार था. हमेशा तुम्हारी सबसे बड़ी समर्थक और तुम्हारी गर्ल गैंग. प्यार...डेविड वार्नर.' कैंडिस के इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि डेविड वार्नर जल्द टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

वार्नर ने भी दिया था संकेत

David Warner

कैंडिस वॉर्नर के इस पोस्ट से पहले भी डेविड वार्नर (David Warner) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का संकेत दिया था. तब उन्होंने कहा था कि वे 2024 में जनवरी में पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट से और टी 20 विश्व कप 2024 के बाद हर तरह के फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे. लेकिन फॉर्म में आई गिरावट की वजह से ये खिलाड़ी कभी भी संन्यास की घोषणा कर सकता है. उनकी पत्नी की हालिया पोस्ट इस बात का संकेत हैं.

डेविड वॉर्नर का करियर

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) ऑस्ट्रेलिया के एक सफलतम ओपनर बल्लेबाज हैं. 36 साल के इस खिलाड़ी ने अपने 14 साल के करियर में उन्होंने अबतक 107 टेस्ट, 142 वनडे और 99 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 25 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 8343 रन, वनडे में 19 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 6030 रन और टी 20 में 1 शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 2894 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- बेन स्टोक्स ने एक झटके में धराशायी किया एमएस धोनी का रिकॉर्ड, बड़े-बड़े खिलाड़ी भी नहीं कर पाए थे ये कारनामा

david warner Ashes Series 2023