LIVE मैच में नन्हें मेहमान की डिमांड पूरी करने के लिए David Warner ने उतारी टी-शर्ट, वायरल हो गया VIDEO∼
David Warner: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच एडिलेड में गुरूवार को खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने 287 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोलकर हासिल कर लिया. टीम की इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का एक विडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनका नन्हे फैन को दिया रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नन्हें फैन ने लाइव मैच में मांगी टीशर्ट
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाले डेविड वार्नर (David Warner) ने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की जजीत में अहम् भूमिका निभाई. वार्नर ने पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड के साथ 147 रन की साझेदारी की. वार्नर 84 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हो गये. आउट होने के बाद डेविड वार्नर का ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनका नन्हा फैन नज़र आता है. इस नन्हे क्रिकेट फैन के हाथ में एक छोटा पोस्टर था, जिस पर लिखा था- डेविड वॉर्नर क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है?
David Warner ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
ड्रेसिंग रूम में मौजूद वॉर्नर (David Warner) ने जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर इस बच्चे को देखा, उन्होंने एक दम जवाब दिया. वॉर्नर ने इस बच्चे की तरह एक पोस्टर हाथ में लिया जिसपर लिखा था, ‘मार्नस से एक ले लो’, क्योकि मार्नस लाबुशेन उनके पास ही बैठे थे. वार्नर के इस नन्हे फैन के पास एक बच्चा और था जिसके हाथ में भी एक पोस्टर था,उसपर लिखा था, मार्नस क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है? फैन के इस तरह टीशर्ट मांगने पर दर्शक और कॉमेंटेटर भी अपनी हँसी नहीं छुपा पाए. बाद में वॉर्नर ने स्क्रीन पर ही थम्स अप का इशारा किया और नन्हे फैन को शर्ट देने का वादा किया.
वायरल वीडियो
What a rollercoaster! #AUSvENG @davidwarner31 @marnus3cricket pic.twitter.com/gFnke3Gctw
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 17, 2022
ऐसा रहा टीमों का मुकाबला
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के 3 विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर गये. कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ. सिर्फ नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतरे डेविड मलान ने टीम को अकेले दम पर संभाले रहा. मलान ने 128 गेंदों में 134 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े है. इंग्लैंड ने डेविड मलान के शतक की बदौलत 9 विकेट पर 287 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. टीम के सलमी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (David Warner) ने 84 गेंदों में 86 रन की पारी खेली. वही सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने 69 रन की तेज़ पारी खेली. टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने एलेक्स कैर्री और कैमरुन ग्रीन के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए टीम को 6 विकेट की शानदार जीत दिलवाई. स्मिथ ने 78 गेंदों में 80 रन रन की पारी खेली थी.